रमीज राजा ने एक बार फिर भारत को दिखाया नीचा, तो रविचंद्रन अश्विन ने दिया मुंहतोड़ जवाब

रमीज राजा ने हाल ही में एक अजीबोगरीब बयान दिया है। जिस पर भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने पलटवार करते हुए कड़ा जवाब दिया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
रमीज राजा ने एक बार फिर भारत को दिखाया नीचा, तो रविचंद्रन अश्विन ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीजा अपने बयानों लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। वह भारत को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते। उन्होंने हाल ही में एक अजीबोगरीब बयान दिया है। जिस पर भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने पलटवार करते हुए कड़ा जवाब दिया है।

जानिए क्या कहा रमीज राजा ने

Advertisment

रमीज राजा ने अपने बयान में कहा कि, 'पाकिस्तान हमेशा से अंडरडॉग रहा हैं, जब भी भारत से मुक़ाबला हुआ हैं। लेकिन हाल ही में पाकिस्तान को सम्मान मिलना शुरू हो गया हैं, क्योंकि उनके ख्याल में ये हैं की पाकिस्तान हमें कभी हरा ही नहीं सकता। तो याही मैं कहता हूं की पाकिस्तान को क्रेडिट दीजिए क्योंकि बिलियन डॉलर टीम को हम हराते है।'

हालांकि पीसीबी अध्यक्ष का ये बयान रविचंद्रन अश्विन को अच्छा नहीं लगा। उन्होंने भी जवाब देने का कोई मौका नहीं छोड़ा और पटलवार करते हुए रमीज राजा की बोलती बंद कर दी।

रविचंद्रन अश्विन ने दिया जवाब

अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के अभ्यास मैच के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि, 'विपक्षी टीम के लिए सम्मान कोई ऐसी चीज नहीं है जो जीत और हार के साथ आती है। यह इस बात से आता है कि आप कैसे बने हैं। और हम निश्चित रूप से पाकिस्तान टीम का सम्मान करते हैं और वे भी ऐसा ही करते हैं।'

Advertisment

उन्होंने आगे कहा कि, 'यह क्रिकेट का खेल है। और हम लगातार क्रिकेट नहीं खेलते, लेकिन प्रतिद्वंदिता बड़ी है। यह दोनों देशों के लोगों के लिए बहुत मायने रखता है। लेकिन अंत में आप एक क्रिकेटर के रूप में जो कुछ भी कह सकते हैं और जो कोई क्रिकेट खेल रहा है, आप जानते हैं कि जीत और हार खेल का हिस्सा है। विशेष रूप से इस प्रारूप में, मार्जिन इतना करीब होने वाला है।'

आपको बता दें कि 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में दोनों चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से आमने सामने होंगे। दोनों के बीच मुकाबला 23 अक्टूबर को होगा।

Cricket News India General News Pakistan Ravichandran Ashwin