Advertisment

तेज गेंदबाज भी हुए हैरान!, गुजरात के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन ने फेंकी 131.6 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद

राजस्थान बनाम गुजरात मैच के दौरान स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 131.6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ravi Ashwin’s delivery. (Photo Source: Twitter)

Ravi Ashwin’s delivery. (Photo Source: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के पहले क्वालीफायर में राजस्थान और गुजरात का आमना-सामना हुआ, जहां हार्दिक की टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। मैच के दौरान भारतीय और राजस्थान टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तेज गेंदबाजों के जितनी गति से गेंदबाजी की, तो क्रिकेट विशेषज्ञ और प्रशंसक हैरान रहे गए।

Advertisment

दरअसल, अश्विन ने दूसरी पारी के 8वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज मैथ्यू वेड को 131.6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी, जो भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर जैसे गेंदबाजों की गति है। हालांकि, इस गेंद को मैथ्यू वेड ने मिड-विकेट की ओर खेला और सिंगल लिया। लेकिन अगली ही गेंद पर वेड के पार्टनर शुभमन गिल रन आउट हो गए। वह 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

अश्विन ने 131.6 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद डाली

स्पीडोमीटर में साफ-साफ देखा गया कि गेंद की गति 131.6 किमी प्रति घंटा है। प्रशंसकों को यह यकीन करना मुश्किल हो गया कि क्या एक स्पिन गेंदबाज इतनी गति से गेंद फेंक सकता है? हालांकि, रविचंद्रन अश्विन मैच में कोई विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए और उन्होंने अपने चार ओवर के कोटे में 40 रन लुटाए।

Advertisment

मैच की बात करें तो राजस्थान ने जोस बटलर के 89 रन और संजू सैमसन के 47 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 188 रन बनाए। गुजरात की ओर से मोहम्मद शमी, यश दयाल, आर साई किशोर और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में शुभमन गिल और मैथ्यू वेड ने महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए टीम को शुरुआती झटके से उबारा।

अंत में हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर ने शानदार शतकीय साझेदारी करते हुए गुजरात की जीत सुनिश्चित की। डेविड मिलर ने नाबाद 68 रन बनाए, जबकि हार्दिक पांड्या ने नाबाद 40 रनों की पारी खेली। मैच जीतने के साथ ही गुजरात इंडियन टी-20 लीग 2022 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। वहीं राजस्थान अब क्वालीफायर-2 में एलिमिनेटर के विजेता टीम से 27 मई को भिड़ेगी।

Cricket News General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Ravichandran Ashwin Gujarat Rajasthan