Advertisment

"अबे L पर रखते हैं कंगारू को" रविचंद्रन अश्विन ने लाबुशेन और स्मिथ को अपनी फिरकी में फंसाया तो फैंस का आया रिएक्शन

रविचंद्रन अश्विन हमेशा भारत के लिए एक महान गेंदबाज रहे हैं। उनकी विविधताएं किसी भी विपक्षी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा रही हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
रविचंद्रन अश्विन

रविचंद्रन अश्विन

भारत और ऑस्ट्रेलिया 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला खेलने में व्यस्त है। यह मैच दिल्ली में 17 फरवरी से शुरू हो चुका है। बता दें कि भारत पहला टेस्ट मैच 1 पारी और 132 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले चुका है। ऐसे में इंडिया दूसरा मैच जीतकर भी सीरीज पर दबदबा बनाने का विचार कर रही होगी।

Advertisment

पहले टेस्ट मैच में स्पिनरों का बोलबाला रहा था और फैंस इस पिच पर भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे थे। गौरतलब है कि भारतीय परिस्थितियों में रविचंद्रन अश्विन हमेशा भारत के लिए एक महान गेंदबाज रहे हैं। उनकी विविधताएं किसी भी विपक्षी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा रही हैं। इसी डर से श्रृंखला से पहले, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक युवा भारतीय स्पिनर को भी नियुक्त किया, जिसका गेंदबाजी एक्शन अश्विन के समान है। ताकि वह अच्छे से प्रैक्टिस कर लें।

रविचंद्रन अश्विन ने वर्ल्ड के नंबर 1 और नंबर 1 बल्लेबाज को अपनी फिरकी में फंसाया

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा पारी की शुरुआत करने आए। ये दोनों ओपनर नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में सस्ते में आउट हो गए थे। लेकिन इस मैच में वे 50 रन की साझेदारी करने में सफल रहे। हालांकि, डेविड वार्नर फिर से शमी की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद 23वें ओवर तक ऑस्ट्रेलिया मजबूत होती जा रही थी।

प्रशंसक सोच रहे थे कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले सत्र का अंत सिर्फ एक विकेट के साथ कर सकती है। लेकिन, उस 23वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी करने आए और पूरा नजारा ही बदल गया। 

मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजी कर रहे थे और उस ओवर की चौथी गेंद पर अश्विन ने LBW कर उनका विकेट लिया। फिर, स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करने आए। दोबारा, अश्विन ने उस ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट लिया और स्मिथ दो गेंदों पर आउट हो गए। अश्विन को एक ही ओवर में टेस्ट फॉर्मेट में नंबर एक और नंबर दो दोनों बल्लेबाजों को वापस भेजते देख फैंस पागल हो गए।

फैंस ने ट्विटर पर मचाया हंगामा

अश्विन के शानदार गेंदबाजी देखकर फैंस ने ट्विटर पर उनको लेकर मीम्स बनाना शुरू कर दिया। आइए देखें फैंस का रिएक्शन 

 

 

Test cricket Australia Cricket News India General News India vs Australia 2023 IND vs AUS