भारतीय टीम के लिए 23 जून को एक अच्छी खबर सामने आई। टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन कोरोना से ठीक होने के बाद स्क्वाड से जुड़ गए हैं और अब भारतीय टीम 1 जुलाई से बर्मिंघम में रिशेड्यूल टेस्ट मैच में इंग्लैंड से भिड़ने के लिए तैयार है।
खबरों के मुताबिक रविचंद्रन अश्विन लीसेस्टरशायर के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच से पहले भारतीय कैंप में शामिल गए। उन्होंने कैंप में शामिल होने से पहले जरूरी सभी प्रोटोकॉल को पूरा किया। बता दें कि इससे पहले अनुभवी स्पिनर रविंचंद्रन अश्विन कोविड के चपेट में आने की वजह से इंग्लैंड के लिए उड़ान नहीं भर सके थे और क्वारंटाइन में रहते हुए उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो किया।
अभ्यास मैच में रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का किया फैसला
लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा लीसेस्टरशायर की ओर से खेल रहे हैं।
Hello and welcome to Day 1 of our practice match against @leicsccc #TeamIndia pic.twitter.com/nUilsYz5fT
— BCCI (@BCCI) June 23, 2022
इस अभ्यास मैच के बाद मेहमान टीम रिशेड्यूल टेस्ट मैच खेलेगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 7, 9 और 10 जुलाई को तीन टी-20 मैच होंगे। वहीं 12, 14 और 17 जुलाई को तीन वनडे मैच के साथ दौरे का समापन होगा।
भारतीय प्रशंसक चाहेंगे कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों इस दौरे पर रन बनाएं और अपनी टीम को जीतने में मदद करें। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। हालांकि टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा होना अभी बाकी है।
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।