Advertisment

रविचंद्रन अश्विन कोविड पॉजिटिव, टीम के साथ इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं हुए रवाना

इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए भारत टीम लंदन पहुंच चुकी है, लेकिन रविंचंद्रन अश्विन कोरोना पॉजिटिव होने के कारण यूके नहीं जा सके हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin ( Image Credit: Twitter)

इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलने के लिए भारतीय टीम यूके पहुंच चुकी है। लेकिन नई रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुभवी स्पिनर रविंचंद्रन अश्विन कोविड के चपेट में आने की वजह से दौरे पर नहीं जा सके हैं। भारत इस दौरे पर एक टेस्ट मैच के अलावा तीन टी-20 और तीन वनडे मैच की सीरीज खेलेगा।

Advertisment

रविचंद्रन अश्विन हुए कोरोना पॉजिटिव

रिपोर्ट्स के मुताबिक रविचंद्नन अश्विन इस समय क्वारंटाइन में हैं और रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होंगे। उनके मैच से पहले टीम में शामिल होने की उम्मीद की जा रही है। भारत लीसेस्टरशायर के खिलाफ 24 जून से अभ्यास मैच खेलेगा, जिसके लिए अश्विन के उपलब्ध होने की संभावना नहीं के बराबर है।

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, 'अश्विन दल के साथ यूके के लिए रवाना नहीं हुए, क्योंकि वह कोविड पॉजिटिव पाए गए। लेकिन हमें उम्मीद है कि 1 जुलाई से टेस्ट मैच शुरू होने से पहले वह ठीक हो जाएंगे। हालांकि, वह लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास में नहीं खेल सकते हैं।'

Advertisment

1 जुलाई से शुरू होगा टेस्ट मैच

इस बीच टीम इंडिया लीसेस्टरशायर पहुंच गई है और अपने बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे के मार्गदर्शन में अभ्यास शुरू कर दिया है। मुख्य कोच राहुल द्रविड़, टीम के सदस्यों ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के साथ दक्षिण अफ्रीका सीरीज समापन के बाद रवाना हुए और लंदन पहुंचे। वे बाकी टीम से जुड़ने के लिए लीसेस्टरशायर जाएंगे।

भारत और इंग्लैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 1 जुलाई से शुरू होगा। इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच 7, 9 और 10 जुलाई को तीन टी-20 मैच होंगे। वहीं 12, 14 और 17 जुलाई को खेले जाने वाले तीन एकदिवसीय मैचों के साथ भारत अपने दौरे का समापन करेगा। इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। हालांकि टी-20 और वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा होना अभी बाकी है।

Test cricket Cricket News India General News England Ravichandran Ashwin India tour of England 2022