/sky247-hindi/media/post_banners/mKG7L2GG4e4qfCMEFbzZ.jpg)
Ravichandran Ashwin ( Image Credit: Twitter)
भारतीय टीम ने 2020/21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था। वह बेहतरीन टेस्ट टीमों से एक बनकर उभरी थी और इतिहास में अपना दर्ज कराते हुए मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। उस समय टीम के सदस्य रहे रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में दौरे के एक डरावने वाकये के बारे में बात की है।
रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में वूट सेलेक्ट पर आने वाली डॉक्यूमेंट्री 'बंदों में था दम' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान ऑस्ट्रेलिया दौरे की यादों को याद करते हुए बताया कि यह सफर उनके और टीम के लिए कितना डरावना था। दरअसल, जब भारतीय टीम नए साल में टेस्ट के लिए मेलबर्न से सिडनी के लिए रवाना हुई तो फ्लाइट को आंधी का सामना करना पड़ा और इससे प्लाइट में सवार टीम डर गई थी।
अश्विन ने बताया कि हम सिडनी के लिए उड़ान भर रहे थे और इस दौरान आंधी का सामना करना पड़ा। यह इतना डरावना पल था कि एक समय के लिए मुझे लगा कि प्लाइट कभी नहीं उतरेगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में सफलतापूर्वक उतरने के बाद अश्विन ने इस घटना के बारे में ट्वीट भी किया था और लिखा था, "तुम्हारा अशांत, मेलबर्न से सिडनी! कितना डरावना।"
Yours Turbulently
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) January 4, 2021
Melbourne to Sydney! 🙏🙏 #ouch#scary
'बंदों में था दम' का निर्देशन नीरज पांडे ने किया
वूट सेलेक्ट पर आने वाली सीरीज 'बंदों में था दम' का निर्देशन मशहूर निर्देशक नीरज पांडे ने किया है। यह सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित है। इसमें भारतीय खिलाड़ियों के भावनाओं को दिखाया गया है कि वे टेस्ट सीरीज में 36 रन पर आउट होने के बाद फिर कैसे आश्चर्यजनकर रूप से सीरीज को जीतते हैं।
भारत के लिए ऐसिहासिक जीत
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारत मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट हार गई थी। फिर भारत ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दूसरा मैच जीता और फिर तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। चौथा अंतिम टेस्ट मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण था। भारत ने यह मैच जीता और ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक सीरीज जीती।
भारतीय टीम के लिए यह भावनात्मक पल था, क्योंकि टीम के कुछ प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हो गए थे और उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा था। लेकिन भारत को मोहम्मद सिराज और ऋषभ पंत के रूप में दो योद्धा मिले, जिन्होंने क्रमशः गेंद और बल्ले से शानदार प्रयास किया और भारत को जीत दिलाने में मदद की।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)