भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस बीच भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं।
न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैंच में 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की, जिसके बाद एंडरसन को टेस्ट रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है। दूसरी ओर अश्विन को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने का ईनाम मिला है और वह जारी गेंदबाजों की नई टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस तीसरे स्थान पर है।
बता दें कि रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट हासिल किए, जिसने उनको रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंचने में प्रमुख भूमिका निभाई। अश्विन पहली बार 2015 में नंबर-1 गेंदबाज बने थे और तब से वह कई बार शीर्ष स्थान हासिल कर चुके हैं।
पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
वहीं इंदौर टेस्ट की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन उसका ये फैसला उसके हक में नहीं गया। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 109 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू कुह्नमैन ने 5 विकेट चटकाए, जबकि नाथन लियोन ने 3 विकेट हासिल किए। वहीं टॉड मर्फी को 1 विकेट मिला।
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड के रूप में शुरुआती विकेट गंवाने के बाद वापसी की। उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने दूसरे विकेट के लिए 96 रनों की साझेदारी करते हुए मेहमान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। लाबुशेन 31 रन बनाकर आउट हुए, जबकि उस्मान ख्वाजा ने 60 रन बनाए। वहीं कप्तान स्टीव स्मिथ ने 26 रनों की पारी खेली।
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा। उसने 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए हैं और भारत पर उसकी कुल बढ़त 47 रनों की हो गई है।