ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ सक्रीय होकर खेलने की सलाह दी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाना है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ने कंगारू टीम को सलाह दी है।
आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन का घरेलू सरजमीं पर रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने 2012 से 48 टेस्ट मैचों में 290 विकेट लिए हैं, जिसमें छह बार 10 विकेट हॉल और 22 बार 5 विकेट हॉल शामिल है। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 21.03 रहा। घरेलू सरजमीं पर अश्विन का बेस्ट आंकड़ा 7/59 है।
इसलिए ऑस्ट्रेलियाई टीम अश्विन से निपटने के लिए उनकी तरह गेंदबाजी करने वाले महेश पिठिया के खिलाफ अलूर में जमकर अभ्यास किया है।
इयान चैपल ने कंगारू टीम को सावधान किया
अश्विन के पिछले प्रदर्शन को देखते हुए ही इयान चैपल ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, 'अश्विन क्यों खतरनाक हो सकते हैं? क्योंकि वह एक स्मार्ट क्रिकेटर हैं। अश्विन हमेशा से समस्या रहे हैं। अब अगर आप उन्हें उस तरह से गेंदबाजी करने देते हैं, जैसे वह गेंदबाजी करना चाहता है तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा होंगे। ऑस्ट्रेलिया को सक्रीय होना होगा'
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा कि आपको स्ट्राइक रोटेट करना होगा। सिंगल लेना होगा। तब उसे (अश्विन को) अपनी गेंदबाजी रणनीति बदलनी होगी।
भारत और ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए पूरी तरह तैयार है। पहला टेस्ट मैच नागपुर में 9-13 फरवरी, दूसरा टेस्ट दिल्ली में 17-21 फरवरी, तीसरा टेस्ट धर्मशाला में 1-5 मार्च और चौथा टेस्ट अहमदाबाद में 9-13 मार्च के बीच खेला जाएगा।
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन और डेविड वार्नर।
पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, सूर्यकुमार यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज।