/sky247-hindi/media/media_files/49hkSbNe3Y9nhfHPbo6D.jpg)
Ravindra Jadeja Rivaba Jadeja and Anirudh Sigh Jadeja (Photo Source: X/Twitter)
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और उनकी पत्नी को लेकर पिता के किए गए खुलासे ने पूरे क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया है। दैनिक भास्कर को दिए गए इंटरव्यू में रवींद्र जडेजा के पिता का कहना है कि बेटे और रिवाबा से उनका कोई संबंध नहीं है। साथ ही उन्होंने बताया कि रिवाबा से शादी के 2-3 महीने बाद परिवार में विवाद पैदा होने लगे। रिवाबा जडेजा को सिर्फ पैसों से मतलब है। पिता के ऐसे इंटरव्यू के बाद रवींद्र जडेजा ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने एक ट्वीट करते हुए पिता को करारा जवाब दे दिया है।
सोशल मीडिया पर रवींद्र जडेजा ने लिखी ये बात
रवींद्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'दैनिक भास्कर को दिए बकवास इंटरव्यू में कही गई सभी बातें निरर्थक और झूठी हैं। ऐसा एक तरफ से कहा जाता है, जिसे मैं अस्वीकार करता हूं। मेरी पत्नी की छवि को धूमिल करने का प्रयास वास्तव में निंदनीय और अशोभनीय है। मुझे भी बहुत कुछ कहना है जो तब तक ठीक है जब तक मैं इसे सार्वजनिक रूप से न कहूं।'
Let's ignore what's said in scripted interviews 🙏 pic.twitter.com/y3LtW7ZbiC
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) February 9, 2024
20 हजार पेंशन से गुजारा कर रहे हैं रवींद्र जडेजा के पिता
रवींद्र जडेजा के पिता अनिरूध्द सिंह जडेजा ने बताया है कि वह जामनगर के एक टू बीएचके फ्लैट में रहते हैं। पत्नी के 20 हजार रूपए पेंशन से वह अपना गुजारा करते हैं। न ही रवींद्र जडेजा उनसे संपर्क करते हैं या न ही वो उन्हें संपर्क करते हैं। पांच साल से वह अपनी पोती से भी नहीं मिले हैं। साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया कि जडेजा के ससुराल वाले अमीर नहीं है। जड्डू के पैसों से ही उन्होंने गाड़ी और बंगला लिया है।