/sky247-hindi/media/post_banners/46T7xSxLOe2bnReQCUZ3.jpg)
Axar Patel na Ravindra Jadeja (Source: Twitter)'
रवींद्र जडेजा सितंबर से क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन उन्होंने श्रीलंका पर दूसरे वनडे में भारत की जीत के बाद एक ट्वीट कर सभी को हैरत में डाल दिया है। उनके इस ट्वीट को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि वह भारतीय चयनकर्ताओं पर निशाना साध रहे हैं।
बता दें कि भारतीय टीम ने कोलकाता के ईडन गॉर्डंस ने में खेले गए दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत की इस जीत के बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'किसी से कुछ मत कहो, सिर्फ मुस्कुराओ'।
Don’t say anything. Just smile😊
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) January 12, 2023
आपको बता दें कि जडेजा की सितंबर में सर्जरी हुई थी और वह ऑस्ट्रेलिया में हुए 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में नहीं खेले थे। टूर्नामेंट में भारतीय टीम को उनकी काफी कमी खली, क्योंकि उनके होने से टीम में संतुलन बना रहता है। हालांकि, अक्षर पटेल ने उनकी भूमिका को बखूबी निभाया है। वह गेंद के अलावा बल्ले से लगातार रन बना रहे हैं।
फैन्स का मानना है कि अक्षर पटेल के लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण टीम में रवींद्र जडेजा की जगह खतरे में पड़ गई है।
जडेजा के फिटनेस को लेकर अपडेट नहीं
फिलहाल क्रिकेट बोर्ड ने जडेजा के फिटनेस को लेकर कोई अपडेट नहीं दी है और ना ही उनके वापसी के बारे में कोई पुख्ता जानकारी है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और वनडे के लिए जडेजा को चुना गया गया था, लेकिन अंत में उन्हें अनफिट घोषित कर दिया गया।
आगे उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज और चल रही वनडे सीरीज के लिए भी टीम में नहीं चुना गया। अब इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि स्टार ऑलराउंडर को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम में चुना जाता है या नहीं।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी वह खेलेंगे या नहीं चर्चा का विषय है। बता दें कि रेड बॉल क्रिकेट में जडेजा भारतीय टीम का एक अहम हिस्सा हैं। वह गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए योगदान करते हैं। पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने बल्ले से काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले साल रवींद्र जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नाबाद 175 रन बनाए। इसके साथ 9 विकेट भी लिए थे।