Ravindra Jadeja Dope Test: इस साल टीम इंडिया में एक बड़ा बवाल हुआ था जब चयनकर्ता चेतन शर्मा का स्टिंग ऑपरेशन लीक हुआ था। आपको याद दिला दें की उस स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा ने टीम इंडिया के खिलाडियॉनम द्वारा इन्जेक्शन लेने की बात की थी जिसके मदद से वह टीम से बाहर नहीं रहे और चोटिल या दर्द में रहने के बाद भी क्रिकेट खेलते रहे।
आप सोच रहे होंगे की ये पुरानी बातें करने का क्या मतलब है? आपको बता दें कि, हाल ही में डोपिंग टेस्ट रिपोर्ट सामने आई है जिसने सभी को चौंका दिया है।
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja Dope Test) पर लगा बैन! एक साल में सबसे ज्यादा बार कराया डोप टेस्ट
राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने 2023 में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का डोप टेस्ट (Ravindra Jadeja Dope Test) जनवरी से मई के बीच तीन बार किया था। इन पांच महीनों के दौरान 55 पुरुष और महिला क्रिकेटरों के 58 सैंपल जांच के लिए लिए गए। पिछले दो सालों की तुलना में शुरुआती दौर में ही यह आंकड़ा ज्यादा था। 2021 में 54 और 2022 में 60 सैंपल लिए गए। इस साल कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का डोप टेस्ट नहीं किया गया। रोहित का 2021 और 2022 में तीन-तीन बार टेस्ट किया गया।
हार्दिक पंड्या का यूरिन सैंपल अप्रैल में लिया गया था। 2022 में 20 महिला एथलीटों से नमूने एकत्र किए गए। इस साल पांच महीनों में केवल दो महिला एथलीटों का डोप टेस्ट किया गया। कप्तान हरमनप्रीत कौर और उप-कप्तान स्मृति मंधाना के सैंपल 12 जनवरी को मुंबई में लिए गए थे। अब तक क्रिकेटरों के 58 नमूने लिए जा चुके हैं।
जनवरी-मई के बीच जिन क्रिकेटरों का डोपिंग टेस्ट हुआ उनमें सूर्यकुमार, राहुल, किशन, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, भुवनेश्वर कुमार, रिद्धिमान साहा, दिनेश कार्तिक, यशस्वी जयसवाल, अंबाती रायडू, पीयूष चावला, मनीष पांडे शामिल हैं। आईपीएल के दौरान कुछ विदेशी क्रिकेटरों का भी डोप टेस्ट किया गया था।
यह भी पढ़ें: – ODI World Cup 2023 से यह 5 भारतीय खिलाड़ी हुए 4 साल के लिए बैन!
क्या जडेजा पर डोप टेस्ट के बाद लगेगा बैन?
आपको बता दें की जडेजा पर अब बैन का खतरा मंडरा रहा है। अगर उनके डोप टेस्ट में जरा सा भी शक हुआ तो उन्हें आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम से निकाल दिया जाएगा।
विदेशी खिलाड़ी जिनके सैंपल लिए गए-
आईपीएल सीजन के दौरान जिन विदेशी खिलाड़ियों के डोप टेस्ट किए गए उसमें आंद्रे रसेल, डेविड विली, एडम जम्पा, लियम लिविंगस्टोन, जोफ्रा आर्चर, सैम करन, डेविड वॉर्नर, ट्रेंट बोल्ट, मार्कस स्टोइनिस, मार्क वुड, सुनील नरेन, कैमरून ग्रीन, डेविड विसे और राशिद खान का नाम शामिल है।