भारतीय टीम के स्टार और अनुभवी ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा चल रहे 20-20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं हैं। बता दें कि एशिया कप में चोटिल होने के बाद उनकी सर्जरी हुई है और फील्ड में वापसी करने में उन्हें 3-4 महीने का समय लग सकता है। लेकिन जडेजा जल्द से जल्द वापसी करने के लिए रिहैब सेशन में भाग ले रहे हैं। गौरतलब है कि जब जडेजा खेलने के लिए फिट हो जाएंगे तब इंडियन टी-20 लीग के संस्करण की शुरुआत हो जाएगी।
गौरतलब है कि, रवींद्र जडेजा के चेन्नई फ्रैंचाइज़ी छोड़ने की अटकलें लंबे समय से चल रही हैं। इस कहानी ने एक और मोड़ लिया है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, जडेजा कुछ महीनों से चेन्नई फ्रेंचाइजी के किसी भी मैसेज और कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं।
रवींद्र जडेजा इंडियन टी-20 लीग 2022 में चेन्नई के कप्तान थे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल के महीनों में रवींद्र जडेजा ने फ्रेंचाइजी के किसी भी मैसेज का जवाब नहीं दिया है। अब, फ्रैंचाइज़ी आगामी पांच से छह दिनों में आखिरी बार उनसे बात करने की कोशिश कर सकती है। लेकिन अगर जडेजा फिर भी उन्हें नजरअंदाज करते हैं तो चेन्नई उन्हें दिसंबर 2022 में होने वाले मिनी-ऑक्शन के लिए रिलीज कर सकती है।
क्या है मामला?
फैंस इंडियन-20 लीग 2022 के समय से कयास लगा रहे हैं की जडेजा और इंडियन टी-20 लीग की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई के रिश्तों में दरार आ गई है। लेकिन इस बात पर आग और बढ़ गई जब जडेजा ने चेन्नई से जुड़े पोस्ट डिलीट किए थे। ज्ञात हो कि जडेजा को इंडियन टी-20 लीग 2022 के लिए चेन्नई का कप्तान बनाया गया था और एमएस धोनी ने उन्हें यह कप्तानी खुद सौंपी थी।
हालांकि, जडेजा ने सीजन के बीच में अपना नाम वापस ले लिया था क्योंकि कप्तानी से उनके परफॉरमेंस पर काफी असर पड़ रहा था। वहीं, जडेजा की कप्तानी में टीम बहुत से मैच हारी है। उनके बाद धोनी ने वापस की टीम कप्तानी संभाली, लेकिन जडेजा चोटिल होने के कारण लीग से बाहर हो गए थे। इन सबके बाद ही अफवाएं फैलने लगी की जडेजा और CSK के रिश्तों में खटास आ गई है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या जडेजा चेन्नई टीम का कॉल उठाते हैं या उन्हें टीम रिलीज करेगी।