इंडियन टी-20 लीग 2022 के शुरू होने से पहले एमएस धोनी ने चेन्नई की कप्तानी रवींद्र जडेजा को सौंपी थी। लेकिन मौजूदा सीजन के बीच में एमएस धोनी को एक बार चेन्नई का कप्तान बनाय गया है। रवींद्र जडेजा ने उन्हें कप्तानी सौंपने का फैसला किया है। इस बात की पुष्टि फ्रेंचाइजी के आधिकारिक वेबसाइट ने दी।
फ्रेंचाइजी ने जारी किया बयान
चेन्नई फ्रेंजाइजी के वेबसाइट के मुताबिक धोनी ने टीम के व्यापक हित में टीम की कमान एक बार फिर से लेने का फैसला किया है। चेन्नई इस समय आठ मैचों में छह मैच हारकर अंकतालिका में नौवें स्थान पर है। अब प्लेऑफ में उसे जगह बनाने के लिए अपने सभी मैच जीतने होंगे।
बयान में कहा गया कि रवींद्र जडेजा ने अपने खेल पर अधिक फोकस करने के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है और एमएस धोनी से चेन्नई का नेतृत्व करने का अनुरोध किया है। महेंद्र सिंह धोनी ने टीम के हित में और जडेजा को अपने खेल पर फोकस करने के लिए अनुरोध को स्वीकार किया है। वह फिर से चेन्नई का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं।
जडेजा की कप्तानी पर उठे सवाल
बता दें कि इस सीजन अभी तक चेन्नई की टीम ने रवींद्र जडेजा की कप्तानी में संघर्ष किया है। ऐसे में जडेजा के बतौर कप्तानी का कार्यकाल अच्छा नहीं रहा है। चेन्नई की लगातार हार के बाद उनके कप्तानी पर क्रिकेट विशेषज्ञ और फैन्स ने सवाल उठाए। चेन्नई के मैच के दौरान कई बार यह भी देखा गया कि महेंद्र सिंह धोनी फिल्ड सेटअप और गेंदबाजों को नियंत्रित कर रहे थे।
इस बीच चेन्नई ने अब तक आठ मुकाबले खेले हैं और उसमें से वह सिर्फ दो में जीत हासिल कर सकी है। चेन्नई का अगला मुकाबला रविवार 1 मई को हैदराबाद से होगा। हैदराबाद की टीम इस समय बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है।