रवींद्र जडेजा इस वक्त बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में व्यस्त हैं और उन्होंने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं क्रिकेट के अलावा अब वह फिल्मी दुनिया में भी अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं। 6 मार्च को उन्होंने एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है कि वह एक फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं।
क्रिकेट के मैदान में अपना जलवा बिखरने वाले जडेजा अब नई पारी खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से फिल्म 'पछतर का छोरा' का पोस्टर शेयर किया है। वह इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले हैं।
इस फिल्म में रणदीप हुड्डा, नीना गुप्ता, संजय मिश्रा और गुलशन ग्रोवर जैसे एक्टर नजर आएंगे। इस फिल्म में जडेजा की पत्नी रिवाबा को-प्रोड्यूसर हैं। इससे पहले एमएस धोनी ने भी घोषणा की थी कि उनका प्रोडक्शन हाउस एलजीएम नाम की फिल्म बनाने जा रहा है।
View this post on Instagram
ऐसे में फैन्स ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा अब इन खिलाड़ियों के बीच फिल्म निर्माण को लेकर भी कम्पटीशन देखने को मिलेगी। उनमें से कुछ प्रतिक्रियाएं नीचे दिए जा रहे हैं।
यहां देखें फैन्स की प्रतिक्रियाएं
Competition for Thala production house, huh!? 😏
— Sharon Solomon (@BSharan_6) March 6, 2023
Like for Laugh 🤣😂
— . (@AamirsABD) March 6, 2023
Tu is ma Mera kia faida?
— Faheem Saeed 🇵🇰 (@FaheemSaeed22) March 6, 2023
MSD AND JADDU BE LIKE AGAR TU FLIM PRODUCE KAREGA TO APAN BHI KAREGA pic.twitter.com/vDcgU1bnlg
— Raj Shinde 🇮🇳 🇮🇳 (@hiteshshinde516) March 6, 2023
Are bhai WC jeetlo uske upar biography bana lena, ye kya film bana rahe ho 😭😭
— Harshal (@Harshal54p) March 6, 2023
Black money white bhi to karna hai ab politics mein jo aa gaye hai
— The Cricket Statistician (@CricketSatire) March 6, 2023
He should documentary on csk fixing scandal by casting dhoni as lead actor
— ً (@Antivirus_45) March 6, 2023
— 82* (@kunnucasm) March 6, 2023
स्टार ऑलराउंडर की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही चार मैचों की टेस्ट में दो बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं। इस सीरीज में उन्होंने 21 विकेट चटकाने के साथ 107 रन बनाए हैं। इसलिए चौथे टेस्ट मैच में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा।
भारतीय टीम ने सीरीज के पहले दो मैचों जीत दर्ज कर बढ़त बनाए हुए थी, लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए भारत को 9 विकेट से हराकर वापसी की। फिर भी भारत सीरीज में 2-1 से आगे है।अगर टीम इंडिया चौथा टेस्ट मैच जीतती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई कर जाएगी।