in

रवींद्र जडेजा अब फिल्मी दुनिया में रख रहे कदम, रणदीप हुड्डा और नीना गुप्ता के साथ बना रहे ‘पछत्तर का छोरा’

रवींद्र जडेजा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है।

Ravindra Jadeja (Image Source: Twitter)
Ravindra Jadeja (Image Source: Twitter)

रवींद्र जडेजा इस वक्त बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में व्यस्त हैं और उन्होंने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं क्रिकेट के अलावा अब वह फिल्मी दुनिया में भी अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं। 6 मार्च को उन्होंने एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है कि वह एक फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं।

क्रिकेट के मैदान में अपना जलवा बिखरने वाले जडेजा अब नई पारी खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से फिल्म ‘पछतर का छोरा’ का पोस्टर शेयर किया है। वह इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले हैं।

इस फिल्म में रणदीप हुड्डा, नीना गुप्ता, संजय मिश्रा और गुलशन ग्रोवर जैसे एक्टर नजर आएंगे। इस फिल्म में जडेजा की पत्नी रिवाबा को-प्रोड्यूसर हैं। इससे पहले एमएस धोनी ने भी घोषणा की थी कि उनका प्रोडक्शन हाउस एलजीएम नाम की फिल्म बनाने जा रहा है।

ऐसे में फैन्स ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा अब इन खिलाड़ियों के बीच फिल्म निर्माण को लेकर भी कम्पटीशन देखने को मिलेगी। उनमें से कुछ प्रतिक्रियाएं नीचे दिए जा रहे हैं।

यहां देखें फैन्स की प्रतिक्रियाएं

 

स्टार ऑलराउंडर की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही चार मैचों की टेस्ट में दो बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं। इस सीरीज में उन्होंने 21 विकेट चटकाने के साथ 107 रन बनाए हैं। इसलिए चौथे टेस्ट मैच में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा।

भारतीय टीम ने सीरीज के पहले दो मैचों जीत दर्ज कर बढ़त बनाए हुए थी, लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए भारत को 9 विकेट से हराकर वापसी की। फिर भी भारत सीरीज में 2-1 से आगे है।अगर टीम इंडिया चौथा टेस्ट मैच जीतती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई कर जाएगी।

‘एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट’ जेमिमा रोड्रिग्स के डांस मूव्स ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

Harmanpreet Kaur (Photo Source: Jio Cinema)

बैंगलोर इनिंग के 8वें ओवर में ड्रामा, DRS को लेकर मचा बवाल, हरमनप्रीत कौर गुस्से से हुई आग बबूला