भारतीय ऑलराउंजर रवींद्र जडेजा के लिए इंडियन टी-20 लीग 2022 का सीजन अच्छा नहीं रहा था। उनकी कप्तानी में चेन्नई को लगातार हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा अतिरिक्त जिम्मेदारी ने उनके प्रदर्शन को भी प्रभावित किया। सीजन के बीच में उन्होंने कप्तानी छोड़ दी और धोनी को दोबारा चेन्नई का कप्तान बनाया गया। यही नहीं चोट के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।
बेटी के जन्मदिन को बनाया खास
इस बीच रवींद्र जडेजा ने अपनी बेटी निध्याना जडेजा के जन्मदिन को खास बनाया। उन्होंने इस अवसर पर कई लड़कियों के जीवन में बदलाव लाने का प्रयास किया और जडेजा दंपति ने क्षेत्र में वंचित लड़कियों के जामनगर डाकघर में 101 सुकन्या समृद्धि खाते खुलवाए। इन सुकन्या समृद्धि खातों में से हर एक खाते में 11000 की प्रारंभिक राशि जमा की गई।
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) June 8, 2022
रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर यह कार्य किया और उन्होंने प्रेरणा के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। जडेजा ने इस प्रयास में उनको सपोर्ट और प्रोत्साहन देने के लिए राज्य के संचार राज्य मंत्री देव सिंह चौहान को भी धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जडेजा की पत्नी पोस्ट ऑफिस में परिवारों के साथ दिखी।
भारतीय क्रिकेटर को इससे पहले भी सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते देखा गया है। पिछले साल कोरोना संकट के दौरान जडेजा ने क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों की मदद की थी और जडेजा की बहन ने इस बारे में इंटरव्यू में बताया था।
जानिए क्या है सुकन्या समृद्धि योजना
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बेटियों के लिए शुरू की गई केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है। इस योजना के तहत किसी गर्ल चाइल्ड के जन्म लेने के बाद 10 साल से पूर्व की आयु में बच्ची के माता खाता खोल सकते हैं। न्यूनतम 250 रुपये से खाता खोला जा सकता है और चालू वित्त वर्ष के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कराये जा सकते हैं। इस योजना के तहत खाता किसी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खोला जा सकता है।