Advertisment

मोहाली टेस्ट में 'रॉकस्टार' जडेजा का जलवा, पहले बनाए 175 रन, फिर लिए 5 विकेट

जडेजा ने बल्लेबाजी करते हुए 175 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजी करने आए तो श्रीलंका के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच मोहाली में खेला जा रहा है। इस मैच में अभी तक सिर्फ रवींद्र जडेजा ही छाए हुए हैं। पहले उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 175 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके बाद जब गेंदबाजी करने आए तो श्रीलंका के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया और श्रीलंकाई पारी को 174 रन पर समेटने में मदद की।

Advertisment

मोहाली टेस्ट के तीसरे दिन रवींद्र जडेजा की कहर बरपाती स्पिन गेंदों के सामने श्रीलंका का बल्लेबाजी क्रम तहस-नहस हो गया। उन्होंने 13 ओवर में 41 रन देकर 5 विकेट लिए। इस दौरान जडेजा ने 4 मेडन ओवर में भी डाले। रवींद्र जडेजा दुनिया के ऐसे छठे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक मैच में 150 से अधिक का स्कोर बनाया हो और साथ में 5 विकेट भी हासिल किए हो।

ऐसा करने वाले भारत के तीसरे और दुनिया के छठे खिलाड़ी बने

इसके साथ ही रवींद्र जडेजा ऐसा कारनामा करने वाले वीनू मांकड़ और पॉली उमरीगर के बाद तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं। वीनू मांकड़ ने 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ 184 रन बनाने के अलावा 5 विकेट लिए थे। वहीं पॉली उमरीगर ने 1962 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 172 रन बनााने के साथ 5 विकेट हासिल किए थे।

Advertisment

जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में 10वीं बार 5 विकेट लिया है। उन्होंने अभी तक 57 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 232 विकेट लेने के साथ 2195 रन भी बनाए हैं। जडेजा का टेस्ट करियर में सर्वोच्च स्कोर श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट में बनाया गया नाबाद 175 रन हैं। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने एक बड़ा स्कोर बनाया।

इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 574 रन बनाकर घोषित कर दी। जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 174 रन पर सिमट गई और भारत ने उसे फॉलोऑन दिया है। रवींद्र जडेजा के ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद क्रिकेट जगत से उन्हें खूब प्रशंसा मिल रही है। सोशल मीडिया पर हर तरफ रवींद्र जडेजा का ही जलवा है।

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

Advertisment

 

Test cricket Cricket News India General News Ravindra Jadeja Sri Lanka India vs Srilanka