/sky247-hindi/media/post_banners/aIFNNbIvUvQSrIVVsRU9.jpg)
Ravindra Jadeja
14 मई को आईपीएल 2023 का 61वां मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई और कोलकाता के बीच खेला गया था। प्लेऑफ के नजरिए से महत्वपूर्ण इस मुकाबले में कोलकाता चार बार की चैंपियन चेन्नई को 6 विकेट से हराने में कामयाब रही।
कोलकाता के लिए कप्तान नीतीश राणा और रिंकू सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई थी। मुकाबले के बाद चेन्नई के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा खुद की शानदार पेंटिंग देखकर चौंक गये और पेंटिंग बनाने वाले शख्स की तारीफ करते नजर आए। इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
अपनी शानदार पेंटिग देख चौंक गए रवींद्र जडेजा
आईपीएल की पूरी टीमों में चेन्नई की फैन फॉलोइंग गजब की है। वैसे तो फैंस के सबसे चहेते खिलाड़ी चेन्नई के कप्तान धोनी है, लेकिन उनके अलावा भी और खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस के दिलों में जगह बनाई है। खिलाड़ियों की इस लिस्ट में रवींद्र जडेजा सबसे आगे हैं। कोलकाता के खिलाफ मुकाबले के बाद यश प्रजापति नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में रवींद्र जडेजा यश प्रजापति की बनाई गई पेंटिंग की तारीफ करते दिख रहे हैं। साथ ही अपने फैन को कैनवास पर ऑटोग्राफ देकर, तस्वीर खिंचवाते नजर आए। दरअसल रवींद्र जडेजा के फैन यश प्रजापति ने जडेजा की पेंटिंग कैनवास पर बनाई थी। जिसको देखकर जडेजा चौंक गए थे। जब यश ने पेंटिंग के बारे में जडेजा से पूछा तो जडेजा ने कहा, 'यह काफी अच्छी है, मुझे बहुत पसंद आई है।'
बता दें कि चेन्नई का कोलकाता के खिलाफ आखिरी घरेलू मुकाबला था। चेन्नई का अब बचा हुआ एक मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला जाएगा।
कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में हार के बावजूद चेन्नई प्लेऑफ की रेस में अब तक गुजरात के बाद दूसरे स्थान पर मौजूद है। चेन्नई के 13 मुकाबलों में अभी 15 अंक है, अगर चेन्नई दिल्ली के खिलाफ मुकाबला जीतने में कामयाब रहती हैं तो वह टॉप 2 टीमों में शामिल हो सकती है। मगर दिल्ली के खिलाफ हार के बाद चेन्नई को प्लेऑफ़ के लिए भी दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना पड़ेगा।
यहां देखिए वायरल वीडियो
View this post on Instagram