CSK को चैंपियन बनाने के बाद रवींद्र जडेजा की वाइफ के साथ तस्वीर वायरल, फैंस बोले- 'किसी का भाई, किसी की जान'

चेन्नई के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के लिए आईपीएल का यह सीजन शानदार रहा है। जडेजा ने इस सीजन बॉल और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
JADEJA WITH MS AND WIFE

JADEJA WITH MS AND WIFE

रवींद्र जडेजा के कमाल की ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए कुछ सालों पहले धोनी ने उनको 'सर' का टाइटल दिया था, जिसके बाद से आपने कई मौकों पर फैंस से लेकर कमेंट्री में बैठे क्रिकेट एक्सपर्ट के जुबां से सर रवींद्र जडेजा के नाम का उच्चारण सुना होगा। जब भी जडेजा कुछ अद्भुत कारनामा करते हैं। लोग उत्साह के मारे जडेजा को सर कह कर उनके योगदान को सराहते नजर आते हैं। ऐसी ही अद्भुत घटना कल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देखने को मिली।

Advertisment

जब बारिश से बाधित मुकाबले में चेन्नई ने पहाड़ से विशाल लक्ष्य को जडेजा की करामाती बल्लेबाजी के चलते आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। इस बीच रवींद्र जडेजा की मैच के बाद की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें जडेजा अपने वाइफ से गले मिलते नजर आ रहे हैं।

मुकाबले के बाद वाइफ रिवाबा से गले मिलते नजर आए जड्डू

चेन्नई के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के लिए आईपीएल 2023 का यह सीजन शानदार रहा है। जडेजा ने इस सीजन गेंद और बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करते हुए कई मुकाबलों में चेन्नई को निर्णायक जीत दिलवाई है। ऐसा ही प्रदर्शन जड्डू ने आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में भी किया।

जडेजा ने 15 ओवरों में 171 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई को आखिरी दो गेंदों में दस रन बनाकर एक असंभव सी जीत दिलाई थी।

Advertisment

बता दें कि जडेजा ने गुजरात के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा के शानदार आखिरी ओवर में आखिरी दो गेंदों में एक छक्का और एक चौका जड़कर धोनी को बतौर कप्तान पांचवां खिताब जीतने में मदद की। इस जीत के बाद धोनी ने जडेजा को गले गलाकर उनके बीच चल रही अफवाहों को विराम दिया।

वहीं मैच के बाद जडेजा की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में जडेजा अपनी विधायक वाइफ रिवाबा जडेजा से बड़ी तस्सली से गले मिल रहे हैं। जडेजा की जादुई पारी से रिवाबा काफी खुश नजर आ रही थीं।

कपल की इस वायरल तस्वीर पर कई शानदार रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। फैंस कपल की तस्वीर को आईपीएल 2023 की सबसे खूबसूरत तस्वीरों में से एक मान रहे हैं।

यहां देखिए वायरल तस्वीर पर फैंस के रिएक्शन

Advertisment

T20-2023 Cricket News Ravindra Jadeja Chennai MS Dhoni INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Gujarat Indian Premier League CSK