Advertisment

रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने जीता चुनाव, लोगों ने सोशल मीडिया पर बधाई देने के लिए शेयर किए मजेदार मीम्स

रिवाबा जडेजा ने गुजरात चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा यह सिर्फ मेरी जीत नहीं है बल्कि हम सभी की जीत है।

author-image
Justin Joseph
New Update
रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने जीता चुनाव, लोगों ने सोशल मीडिया पर बधाई देने के लिए शेयर किए मजेदार मीम्स

भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भले ही इस समय क्रिकेट के मैदान से दूर हैं, लेकिन वह अपनी पत्नी के लिए चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। गुजरात विधानसभा चुनाव में जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा जामनगर नॉर्थ सीट से जीत गई हैं। उनके जीतने के बाद ट्विटर पर #RivabaJadeja ट्रेंड करने लगा।

Advertisment

इसके बाद लोगों ने ट्विटर पर जडेजा और उनकी पत्नी को बधाई देने के लिए कई तरह के फनी मीम्स शेयर किए। आप उनमें से नीचे कुछ फनी मीम्स को नीचे देख सकते हैं।

वहीं रिवाबा जडेजा ने गुजरात चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'यह सिर्फ मेरी जीत नहीं है बल्कि हम सभी की जीत है। उन लोगों की जिन्होंने मुझे एक उम्मीदवार के रूप में खुशी-खुशी स्वीकार किया और मेरे लिए काम किया।'

रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्धसिंह ने कहा, 'मैं कांग्रेस के साथ हूं। पार्टी का मामला पारिवारिक मामलों से अलग होता है। हमें अपनी पार्टी के साथ रहना चाहिए, सालों तक उनके साथ रहा। वह जानतें है कि यह एक पार्टी का मामला है, कोई पारिवारिक समस्या नहीं है।'

Advertisment

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

रवींद्र जडेजा की बात करें तो भारतीय स्टार ऑलराउंडर चोट के कारण इस वक्त क्रिकेट से दूर हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किए गए थे, लेकिन चोट से नहीं उबर पाने की वजह से उन्हें बाहर होना पड़ा। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रवींद्र जडेजा वापसी करेंगे। भारत-बांग्लादेश फिलहाल तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में 10 दिसंबर को भिड़ेंगे।

इसके बाद भारत और बांग्लादेश की टीमें 14 दिसंबर से पहला टेस्ट मैच खेलेंगी, जो जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा।

 

Cricket News India General News Ravindra Jadeja