Advertisment

'रजा की सिकंदर वाली पारी', पंजाब ने रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को हराया तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

आईपीएल 2023 के 41वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की।

author-image
Justin Joseph
Apr 30, 2023 14:33 IST
New Update
CSK vs PBKS, IPL 2023 (Image Source: Twitter)

CSK vs PBKS, IPL 2023 (Image Source: Twitter)

आईपीएल 2023 के 41वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। 201 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही पंजाब किंग्स ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर 3 रन बनाकर 2 महत्वपूर्ण अंक अपने नाम किए। इस जीत के साथ उसके 10 अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है।

Advertisment

कॉनवे ने खेली तूफानी

इससे पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 200 रनों का विशाल स्कोर बनाया। चेन्नई के लिए डेवोन कॉनवे ने कमाल की बल्लेबाजी की। वह पारी की शुरुआत करने उतरे थे और अंत तक नाबाद रहे।

कॉनवे ने 52 गेंदों में नाबाद 92 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 16 चौके और एक छक्का शामिल रहा। वहीं आखिरी ओवर की आखिरी दो गेंदों पर एमएस धोनी ने दो छक्के लगाकर महफिल लूट ली। वह 4 गेंदों में नाबाद 13 रन बनाकर लौटे। इससे पहले रुतुराज गायकवाड़ ने 31 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 37 रन बनाए।

Advertisment

उन्होंने आगे बढ़कर छक्का लगाने का प्रयास किया लेकिन रजा की फिरकी में फंस गए और स्टंप आउट हुए। शिवम दुबे 28 रन, मोईन अली और रवींद्र जडेजा ने क्रमशः 10 और 12 रन बनाए। पंजाब की गेंदबाजी इस मैच में भी बेअसर रही। कोई भी गेंदबाज अपना प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं हुआ। अर्शदीप, सैम करन, राहुल चाहर और सिकंदर रजा को 1-1 विकेट मिला।

पंजाब ने दर्ज की रोमांचक जीत

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने रोमांचक तरीके से मुकाबले में जीत दर्ज की। आखिरी ओवर के आखिरी गेंद पर उसे जीत के लिए 3 रनों की जरूरत थी और स्ट्राइक पर थे जिम्बाब्वे के बल्लेबाज सिकंदर रजा। उन्होंने पथिराना की स्लो बाउंसर गेंद को लेग साइड पर बाउंड्री के लिए मारा, लेकिन फील्डर ने गेंद को रोक लिया, लेकिन जब तक गेंद वापसी आती, शाहरुख खान और सिकंदर रजा ने दौड़कर तीन रन पूरे कर लिए और इस तरह रोमांचक जीत हासिल की।

Advertisment

इससे पहले शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। धवन 28 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह भी 42 रनों की पारी खेलकर चलते बने। अथर्व तायडे (13) कुछ खास नहीं कर सके।

लियाम लिविंगस्टोन और सैम करन ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन क्रमश: 40 और 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जितेश शर्मा ने भी उपयोगी 10 गेंदों में 21 रन बनाए। अंत में रजा 13* और शाहरुख खान 2* टीम को जीत दिलाकर लौटे। सीएसके के लिए तुषार देशपांडे ने 3 विकेट हासिल किए, जबकि रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट चटकाए।

पंजाब की रोमांचक जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई।

देखिए फैन्स के रिएक्शन्स

 

#T20-2023 #Cricket News #General News #Chennai #MS Dhoni #INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 #Shikhar Dhawan #Punjab Kings #Punjab #Indian Premier League #Twitter Reactions #CSK