RCB की हार पर दिनेश कार्तिक से गुस्साये फैंस ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास, कहा- 'धोनी जैसा कभी नहीं बन पाओगे'

ओवर की अंतिम गेंद पर लखनऊ के बल्लेबाज रन के लिए भागे, गेंद कीपर के पास गई लेकिन दिनेश कार्तिक गेंद को एक बार में नहीं पकड़ पाए...

author-image
Manoj Kumar
New Update
Dinesh-Karthik

Dinesh-Karthik

आईपीएल (IPL) के 16वें सीजन में अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। ऐसा ही एक रोमांचक मुकाबला 10 अप्रैल को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भी देखने को मिला। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए इस मुकबले में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ ने अंतिम ओवर की आखिरी गेंद पर 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी।

Advertisment

यूजर्स ने दिनेश कार्तिक को लगाई फटकार

लखनऊ और बैंगलोर के बीच खेले गए इस मुकाबले में कई बार यह तय करना मुश्किल हो गया था कि आखिर मैच जीत कौन सी टीम रही है। 20वें ओवर की अंतिम गेंद तक गए इस मैच में हर गेंद के बाद मैच के समीकरण बदलते रहे, लेकिन आखिर में मैच लखनऊ के पक्ष में गया। लखनऊ को 20वें ओवर में जीत के लिए पांच रनों की दरकार थी। सामने जयदेव उनादकत बल्लेबाजी कर रहे थे।

जयदेव ने हर्षल की लो फुलटॉस गेंद को लांग ऑफ की दिशा में सीधे बल्ले से खेल कर सिंगल लिया और स्ट्राइक दी दूसरे छोर पर खड़े वुड को, लेकिन वुड, हर्षल की अगली गेंद पर लंबा शॉट मारने के चक्कर में बोल्ड हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रवि बिश्नोई ने हल्के हाथों से खेलकर अगली दो गेंदों पर तीन रन बनाकर लखनऊ की उम्मीदों को जिंदा रखा।

ओवर की पांचवी बॉल पर जयदेव कैच आउट हो गए, उस समय लग रहा था कि मैच आरसीबी सुपर ओवर तक ले जाएगी, लेकिन जो ओवर की आखिरी गेंद में हुआ उसने बैंगलोर के विककेटकीपर को मैच का विलेन बना दिया। ओवर की अंतिम गेंद पर लखनऊ के बल्लेबाज रन के लिए भागे, गेंद कीपर के पास गई लेकिन दिनेश कार्तिक गेंद को एक बार में नहीं पकड़ पाए और बैंगलोर मैच 1 विकेट से हार गई।

Advertisment

दिनेश कार्तिक के इस लास्ट बॉल पर किए गए फम्बल की वजह से लोग उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे। लोगों ने कहा, 'धोनी हमें माफ करना, हमने आपकी तुलना दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी से की थी। इसी तरह के और भी कई रिएक्शन दिनेश कार्तिक लिए फैंस के द्वारा किए गए थे, हालांकि एक क्रिकेट फैन होने के नाते हमें यह मालूम होना चाहिए कि क्रिकेट में यह सब होता रहता है। मैच जीतने की लालसा एक खिलाड़ी से ज्यादा किसी में नहीं होती।

देखिए दिनेश कार्तिक के लास्ट बॉल पर किए गए फम्बल के बाद इंटरनेट यूजर्स के रिएक्शन

Advertisment
INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Dinesh Karthik Cricket News T20-2023 Bangalore Lucknow