Advertisment

RCB ने महिला प्रीमियर लीग के लिए नियुक्त किया धाकड़ कोच, फैंस के पूछे गए 5 सवाल हुए वायरल

RCB के लिए WPL में ऑस्ट्रेलियाई ल्यूक विलियम्स महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीज़न से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुख्य कोच होंगे। 

author-image
Manoj Kumar
New Update
RCB
Advertisment
RCB WPL: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अब तक आईपीएल में एक भी खिताब नहीं जीता है। लेकिन ये भी सच है कि RCB के  मैच जितना क्रेज कोई दूसरा मैच नहीं देता. लोग आरसीबी के मैचों का टिकट खरीदने के लिए पागल हो जाते हैं।

अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2024 की तैयारी में जुट चुकी है. इसके मद्देनजर आरसीबी ने अपने कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव किया है. फ्रेंचाइजी टीम के निदेशक माइक हेसन और मुख्य कोच संजय बांगड़ ने टीम से नाता तोड़ लिया है।

WPL: महिला प्रीमियर लीग के लिए भी RCB ने शुरू की तैयारी

दूसरी ओर, महिला प्रीमियर लीग (WPL) के अगले सीजन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना मुख्य कोच बदल दिया है। ऑस्ट्रेलियाई ल्यूक विलियम्स महिला प्रीमियर लीग के दूसरे सीज़न से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) में मुख्य कोच के रूप में शामिल होंगे।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, विलियम्स को न्यूजीलैंड के बेन सॉयर की जगह नया कोच नियुक्त किया गया है। पहले टूर्नामेंट में आरसीबी की टीम स्मृति मंधाना के नेतृत्व में खेली थी. ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी, न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन और इंग्लैंड की हीथर नाइट जैसे स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी के बावजूद, RCB पांच टीमों की प्रतियोगिता में चौथे स्थान पर रही थी। आरसीबी आठ मैचों में केवल दो जीत दर्ज करने में सफल रही।

ल्यूक विलियम्स का शानदार रिकॉर्ड:

ल्यूक विलियम्स महिला बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स के कोच हैं और उनके मार्गदर्शन में टीम ने 2022-23 सीज़न में खिताब जीता था। दो बार उपविजेता भी रही. द हंड्रेड विमेन कॉम्पिटिशन में सहायक कोच थीं।

देखें RCB से पूछे गए 5 सवाल

RCB RCB publive-image publive-image publive-image

Cricket News General News IPL Bangalore Women's T20 League 2023