RCB vs LSG : आईपीएल (IPL) 2023 का 15 वां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज शाम 7:30 बजे से खेला जाना है। यह मुकाबला RCB के होमग्राउंड एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। टूर्नामेंट में अब तक दोनों टीमों की बात करें तो लखनऊ ने अपने खेले गए 3 मुकाबले में से 2 में जीत हासिल की है तो वहीं, RCB ने अब तक 2 ही मैच खेले हैं जिसमें एक में उन्होंने जीत हासिल की है तो दूसरे में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था।
हालांकि, सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के लिए RCB को बल्ले से काफी सुधार करने की जरूरत है। विराट कोहली और डु प्लेसिस ने उन्हें अच्छी शुरुआत दी लेकिन उनके आउट होते ही उनकी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह गिर जाती है। डेविड विली के अलावा, गेंदबाज भी फीके दिखे और इस तरह आरसीबी के लिए इस समय सुधार की बहुत गुंजाइश है।
लखनऊ के लिए केएल राहुल की फॉर्म निश्चित रूप से चिंता का विषय है लेकिन अच्छी खबर यह है कि वह आरसीबी के खिलाफ हमेशा अपनी क्लास साबित करते हैं। इसके अलावा, मार्क वुड के प्लेइंग इलेवन में वापसी करने की उम्मीद है। दूसरी ओर, क्विंटन डी कॉक भी भारत वापस आ गए हैं और उनके राहुल के साथ पारी की शुरुआत करने की पूरी संभावना है। ऐसे में काइल मेयर्स के तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने की संभावना है।
कैसी रहेगी आज की पिच?
बैंगलोर की यह पिच हमेशा से बल्लेबाजों को फेवर करती है। ऐसे में इस मैच में हम 180 तक का बड़ा स्कोर देख सकते हैं। टॉस जीतकर इस पिच पर टीम पहले गेंदबाजी करने के बारे में ही सोचेगी।
RCB vs LSG : आइए देखें वह 11 खिलाड़ी जो आज के मैच में करेंगे बेहतरीन प्रदर्शन
- निकोलस पूरन
- क्विंटन डी कॉक
- केएल राहुल
- फाफ डुप्लेसिस
- विराट कोहली
- काइल मेयर्स
- माइकल ब्रेसवेल
- ग्लेन मैक्सवेल
- मार्क वुड
- रवि बिश्नोई
- मोहम्मद सिराज
टॉस के बात प्लेइंग इलेवन देखकर आज के मैच में पर्फॉर्म करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट अपडेट की जाएगी...