in

RCB vs PBKS : ‘फिनिशर है या टीम को फिनिश करने वाला’, दिनेश कार्तिक के लगातार फ्लॉप होने पर फूटा फैन्स का गुस्सा

पंजाब के खिलाफ दिनेश कार्तिक 5 गेंदों में 1 चौके की मदद से 7 रन बनाकर आउट हुए।

Dinesh-Karthik
Dinesh-Karthik

आईपीएल (IPL) 2023 के 27वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर (RCB) का आमना-सामना हो रहा है। यह मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है। पंजाब के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हालांकि, उनका ये फैसला उल्टा पड़ गया।

विराट कोहली (Virat Kohli) और फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) की सलामी जोड़ी ने आरसीबी को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावर प्ले में तेजी से रन बटोरे और टीम ने 50 का आंकड़ा पार किया। दोनों बल्लेबाज यही नहीं रुके, उन्होंने तेजी से विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी निभाई।

इस दौरान विराट कोहली ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और एक छक्के की मदद से 59 रन बनाए। जबकि बतौर इम्पैक्ट प्लेयर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने फाफ डु प्लेसिस ने 56 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे।

निराशाजनक है दिनेश कार्तिक के आंकड़े

हालांकि, जब ये दोनों बल्लेबाज आउट हुए टीम एक अच्छी स्थिति में थी और बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए दिनेश कार्तिक से टीम को काफी उम्मीदें थी कि वह बड़े शॉट्स लगाएंगे, क्योंकि उन्होंने फिनिशर की भूमिका निभाई है। लेकिन कार्तिक एक बार फिर तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे।

वह 5 गेंदों में 1 चौके की मदद से 7 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले भी वह चेन्नई के खिलाफ 28 (14), दिल्ली के खिलाफ 0(1), लखनऊ के खिलाफ 1*(1) और केकेआर के खिलाफ 9(8) रन ही बना सके थे।

कार्तिक के इस तरह लगातार खराब प्रदर्शन के बाद फैन्स ने अपनी निराशा व्यक्त की। उन्होंने सोशल मीडिया पर दिनेश कार्तिक को जमकर ट्रोल किया। बहरहाल, बैंगलोर निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 174 रन बनाने में कामयाब रही और पंजाब के सामने 175 रनों का लक्ष्य रखा।

देखिए फैन्स के रिएक्शन

 

PBKS vs RCB

फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली के अर्धशतकीय पारी के बावजूद RCB नहीं बना पाई बड़ा स्कोर, फैन्स बोले- ‘कितने पैसे लेते हो फिक्सिंग के भैया’

PBKS vs RCB, IPL 2023 (Image Source: Twitter)

Twitter Reactions: सिराज की घातक गेंदबाजी ने आरसीबी को दिलाई जीत, पंजाब 24 रनों से हारा