RCB vs RR: रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान को 7 रन से हराया, फैन्स बोले- 'ग्रीन जर्सी में छा गए'

आईपीएल 2023 में रविवार 23 अप्रैल को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रनों से हराया।

author-image
Justin Joseph
New Update
RCB vs RR, IPL 2023 (Image Source: Twitter)

RCB vs RR, IPL 2023 (Image Source: Twitter)

आईपीएल 2023 के 32वें मुकाबले में बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रनों से मात दी। हर्षल पटेल की शानदार गेंदबाजी ने विपक्षी बल्लेबाजों को रन बनाने से रोका और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान की टीम निर्धारित ओवर में 6 विकेट  पर 182 रन ही बना सकी।

Advertisment

राजस्थान लक्ष्य तक पहुंचने में रही नाकाम

बैंगलोर द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज जोस बटलर बिना खाता खोले आउट हो गए। ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें अपना शिकार बनाया। हालांकि, इसके बाद देवदत्त पडिक्कल और यशस्वी जायसवाल ने मोर्चा संभाला और टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया।

दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की। इस जोड़ी को डेविड विली ने पडिक्कल को आउट करके तोड़ा। देवदत्त पडिक्कल ने 34 गेंदों में 52 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल अपने अर्धशतक से चूक गए और 47 रन बनाकर आउट हुए।

इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, जिस कारण रन रेट बढ़ता गया। राजस्थान निर्धारित ओवर में 6 विकेट गंवाकर 182 रन ही बना सकी और 7 रन से मुकाबला हार गई। ध्रुव जुरेल ने जरूर नाबाद 34 रनों की उपयोगी पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट हासिल किए।

Advertisment

आरसीबी ने बनाए 189 रन

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। RCB को पारी की शुरुआत में बड़े झटके लगे लेकिन, इसके बाद भी फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की वापसी कराई। दोनों के अर्धशतकीय पारी की मदद से आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए।

जहां फाफ डु प्लेसिस ने 39 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 62 रन बनाए। वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 44 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 77 रनों की शानदार पारी खेली। राजस्थान की ओर से संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं अश्विन और चहल की झोली में 1-1 विकेट आए।

देखिए ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं

Advertisment
Indian Premier League Cricket News General News Virat Kohli INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 RR T20-2023 RCB Rajasthan Bangladesh Sanju Samson harshal patel