आईपीएल 2023 के 32वें मुकाबले में बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रनों से मात दी। हर्षल पटेल की शानदार गेंदबाजी ने विपक्षी बल्लेबाजों को रन बनाने से रोका और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतकीय पारी की मदद से 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन बनाए। इसके जवाब में राजस्थान की टीम निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 182 रन ही बना सकी।
राजस्थान लक्ष्य तक पहुंचने में रही नाकाम
बैंगलोर द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज जोस बटलर बिना खाता खोले आउट हो गए। ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें अपना शिकार बनाया। हालांकि, इसके बाद देवदत्त पडिक्कल और यशस्वी जायसवाल ने मोर्चा संभाला और टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया।
दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की। इस जोड़ी को डेविड विली ने पडिक्कल को आउट करके तोड़ा। देवदत्त पडिक्कल ने 34 गेंदों में 52 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल अपने अर्धशतक से चूक गए और 47 रन बनाकर आउट हुए।
इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, जिस कारण रन रेट बढ़ता गया। राजस्थान निर्धारित ओवर में 6 विकेट गंवाकर 182 रन ही बना सकी और 7 रन से मुकाबला हार गई। ध्रुव जुरेल ने जरूर नाबाद 34 रनों की उपयोगी पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट हासिल किए।
आरसीबी ने बनाए 189 रन
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। RCB को पारी की शुरुआत में बड़े झटके लगे लेकिन, इसके बाद भी फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर की वापसी कराई। दोनों के अर्धशतकीय पारी की मदद से आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए।
जहां फाफ डु प्लेसिस ने 39 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 62 रन बनाए। वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 44 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 77 रनों की शानदार पारी खेली। राजस्थान की ओर से संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं अश्विन और चहल की झोली में 1-1 विकेट आए।
देखिए ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाएं
Captain Kohli ❤🔥🔥🔥🔥#ViratKohli #RCBvsRR https://t.co/YLU5S1nbgC
— Surbhi Sinha (@Surbhi_Sinha20) April 23, 2023
RCB WON 🔥 LMAOOO
— Jesse. (@22milesMore) April 23, 2023
#RCBvsRR
@suyash_043 my Goat
— Ravi Chandra (@NEYMARJR4989) April 23, 2023
Pls promote him to No.3 ... 😭#RCBvsRR pic.twitter.com/HQ6IqQYfvf
Without KGF (Kholi, Glen, Faf) @RCBTweets very weak in batting #RCBvsRR
— Narendran (@JkNarendran) April 23, 2023
Can anyone tell me why Holder wasn't sent to bat? #RCBvsRR
— Adishesh (@Adishesh2) April 23, 2023
Very proud of the team as they are playing with only 3 batters,3 bawler and 6 fielder still won just 🎉🎉🎉#RCBvsRR
— Nitin Kumar (@Nitin_kumar57) April 23, 2023
Credit must be given to the captain Virat too..it's not easy to win against such a strong team with such shitty middle order and bowling lineup🔥🧿
— Kavya🫶 (@Itsmekavyaa) April 23, 2023
#RCBvsRR
Green Jersey win for RCB 💚🏏 #RCBvsRR #rcb #RoyalChallengersBangalore #ViratKohli #win @RCBTweets @imVkohli @faf1307
— pAttU 💔 (@mr_prathamesh16) April 23, 2023