मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर के हाथ लगा जैकपॉट तो ट्विटर पर कुछ इस तरह लोगों ने दी प्रतिक्रिया

श्रेयस अय्यर को खरीदने के बाद कोलकाता फ्रेंचाइजी काफी खुश नजर आई। वही सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दीं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer ( Image Credit: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के लिए आज से दो दिवसीय मेगा ऑक्शन बैंगलोर में आयोजित हो रहा है। पहले राउंड में दस मार्की खिलाड़ियों की बोली लगाई गई, जिसमें टीम इंडिया के मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को कोलकाता की टीम ने 12.25 करोड़ में खरीद लिया। मेगा आक्शन के पहले राउंड में सभी टीमों की नजर श्रेयस अय्यर पर थी।

Advertisment

चूंकि कोलकाता को एक कप्तान की तलाश थी। ऐसे में अय्यर के टीम में आने से उनकी कप्तानी की जरूरत अब पूरी होती हुई दिख रही है। श्रेयस अय्यर मार्की खिलाड़ियों में सबसे अधिक महंगे खिलाड़ी रहे। वह पहले दिन पहले एक घंटे में 10 करोड़ का आंकड़ा छूने वाले पहले खिलाड़ी थे। इससे पहले श्रेयस अय्यर दिल्ली की टीम में थे और मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली ने उन्हें रिटेन नहीं किया था।

वहीं श्रेयस अय्यर को खरीदने के बाद कोलकाता फ्रेंचाइजी काफी खुश नजर आई। सोशल मीडिया यूजर्स ने भी श्रेयस अय्यर को कोलकाता द्वारा खरीदे जाने पर प्रतिक्रिया दी। कुछ प्रशंसकों ने उनकी बोली पर हैरानी जताई तो कुछ प्रशंसकों ने अपनी खुशी का इजहार किया। ऑक्शन में अय्यर के लिए कोलकाता और दिल्ली में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला।

अय्यर को बेस प्राइस से सवा छह गुना कीमत मिली

अय्यर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था और बेस प्राइस से सवा छह गुना उनको कीमत मिली है। बता दें कि इससे पहले श्रेयस अय्यर दिल्ली की ओर से खेलते थे। दिल्ली ने उन्हें 7 करोड़ रुपये की कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली ने अय्यर को रिटेन नहीं किया। अय्यर दिल्ली के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं।

Advertisment

इस बार मेगा ऑक्शन में 590 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया, जिसमें 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी हैं। दो नई टीमों के साथ इस साल 10 टीमें दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटरों पर बोली लगा रही है। लीग में पहले से मौजूद 8 टीमों ने अपने-अपने रिटेन किए खिलाड़ियों की सूची पहले ही जारी कर दी है। वहीं दोनों नई टीमों ने तीन-तीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है।

यहां देखिए ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

Cricket News India General News T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Shreyas Iyer Kolkata