REN vs SCO Dream 11: बिग बैश लीग का चौथा मुकाबला मेलबर्न रेनेगेड्स Melbourne Renegades (REN) और पर्थ स्कॉर्चर्स Perth Scorchers (SCO) के बीच 10 दिसंबर को खेला जाएगा। मेलबर्न रेनेगेड्स को पहले मैच में सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 8 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं पर्थ स्कॉर्चर्स ने पिछले सीजन 14 मैच में 11 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान में जगह बनाई थी।
Melbourne Renegades (REN) बनाम Perth Scorchers (SCO) मैच जानकारीः
मैच- मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम पर्थ स्कॉर्चर्स, चौथा मैच
दिन और समय- 10 दिसंबर, दोपहर 1ः45 बजे (भारतीय समयानुसार)
जगह- Simonds Stadium, South Geelong, Victoria
लाइव स्ट्रीमिंग- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार
REN vs SCO पिच रिपोर्ट (Pitch Report):
जिलॉन्ग के सिमंड्स स्टेडियम की सतह अच्छी तरह से संतुलित है, जिससे बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को सहायता मिलती है। इतिहास के अनुसार, लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने यहां अच्छा प्रदर्शन किया है और नौ में से छह मैचों में जीत हासिल की है। इस मैदान पर टी20 मैचों में औसत स्कोर 150 रन है।
REN vs SCO हेड टू हेड रिकॉर्ड:
कुल मैच | 18 |
Perth Scorchers ने जीते | 15 |
Melbourne Renegades ने जीते | 3 |
नो रिजल्ट | 0 |
टाई | 0 |
REN vs SCO संभावित प्लेइंग 11:
Melbourne Renegades (REN):
निक मैडिनसन (कप्तान), जो क्लार्क (विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जॉर्डन कॉक्स, एरोन फिंच, जोनाथन वेल्स, विल सदरलैंड, टॉम रोजर्स, केन रिचर्डसन, एडम ज़म्पा, मुजीब उर रहमान
Perth Scorchers (SCO):
स्टीफन एस्किनाज़ी, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), आरोन हार्डी, मिशेल मार्श, एश्टन टर्नर (कप्तान), निक हॉब्सन, कूपर कोनोली, एंड्रयू टाई, जेसन बेहरेनडोर्फ, मैथ्यू केली, एश्टन एगर
REN vs SCO बिग बैश लीग के चौथे मैच के लिए Dream 11 Fantasy Suggestions:
ड्रीम 11 टीम 1:
विकेटकीपर: जोश इंगलिस
बल्लेबाज: एरोन फिंच, एश्टन टर्नर, स्टीफन एस्किनाजी, जैक क्रॉली, जॉर्डन कॉक्स
ऑलराउंडर: मिचेल मार्श
गेंदबाज: केन रिचर्डसन, एडम जम्पा, झाय रिचर्डसन, मुजीब उर रहमान
कप्तान- एरोन फिंच उपकप्तान- एडमन जम्पा
ड्रीम 11 टीम 2:
विकेटकीपर: जोश इंगलिस
बल्लेबाज: एरोन फिंच, एश्टन टर्नर, स्टीफन एस्किनाजी, जैक क्रॉली, जॉर्डन कॉक्स
ऑलराउंडर: मिचेल मार्श
गेंदबाज: केन रिचर्डसन, एडम जम्पा, झाय रिचर्डसन, जेसन बेहरेनड्रॉर्फ
कप्तान- एडम जम्पा उपकप्तान- जैक क्रॉली