रिपोर्ट: आवेश खान बीमार होने के कारण एशिया कप 2022 से बाहर, उनकी जगह इस घातक गेंदबाज की हुई वापसी

आवेश खान बीमार होने के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं और दीपक चहर को उनकी जगह स्क्वाड में शामिल किया गया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Avesh Khan. (Photo Source: BCCI)

Avesh Khan. (Photo Source: BCCI)

भारतीय टीम को एक के बाद एक करके झटके लगते जा रहे हैं। हाल ही में भारतीय ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा के चोटिल होकर एशिया कप से बाहर हो जानें पर भारत को उनकी कमी का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में जिताऊ पारी खेलने वाले जडेजा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम कमजोर पड़ी और भारत को सुपर-4 के दूसरे मैच में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisment

अब आवेश खान बीमार होने के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं और दीपक चाहर को उनकी जगह स्क्वाड में शामिल किया गया है। आवेश पाकिस्तान और हांगकांग के खिलाफ भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे लेकिन बीमारी के कारण वह सुपर-4 के मैचों में खेलने से चूक गए। भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने हाल ही में कहा था कि टूर्नामेंट के अंतिम मैचों के लिए आवेश ठीक हो जाएंगे हालांकि ऐसा नहीं हुआ।

भारतीय टीम अब इस उम्मीद में रहेगी की अगर दीपक चाहर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला तो वह टीम को बड़ी सफलता दिलाएंगे।

दीपक चाहर के टीम के शामिल होने से हल हो जाएगी यह परेशानी

दीपक चाहर ने इसी साल फरवरी में आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मैच खेला था और चोट के कारण वह इंडियन टी-20 लीग के इस साल के सीजन में भी खेलने से चूक गए थे। चोट से ठीक होने के बाद उन्होंने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में वापसी की थी और टीम के लिए 2 मैच खेले थे जहां उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह एशिया कप में मौका मिलने पर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में वापसी कर सकते हैं या नहीं।

Advertisment

चाहर के शामिल होने से भारत के पास तीन सीमर, दो स्पिनर और हार्दिक पांड्या के साथ ऑलराउंडर के रूप में मजबूत टीम बनाने का विकल्प होगा। भारत आज श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 का दूसरा 'करो या मरो' मैच खेल रही है। इसके बाद भारत अपना सुपर-4 का आखिरी मैच 8 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा।

General News India Cricket News Deepak Chahar Asia Cup 2023