रिपोर्ट: स्ट्रेस फ्रैक्चर से नहीं इस चोट से जूझ रहे हैं बुमराह, ठीक होने में लगेंगे इतने दिन; जानें?

जसप्रीत बुमराह की पीठ की चोट उनके लिए नहीं बल्कि पूरी भारतीय टीम और फैंस के लिए परेशानी की बात है। इस चोट के कारण कई खबरें सामने आ रही हैं

author-image
Manoj Kumar
New Update
Jasprit Bumrah: (Image Source: Twitter)

Jasprit Bumrah: (Image Source: Twitter)

जसप्रीत बुमराह की पीठ की चोट उनके लिए नहीं बल्कि पूरी भारतीय टीम और फैंस के लिए परेशानी की बात है। इस चोट के कारण कई खबरें सामने आ रही हैं कि वह 20-20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो चुके हैं, हालांकि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने इस बात को ठुकराया है और कहा है कि बुमराह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और उन्हें अभी तक वर्ल्ड कप टीम से बाहर नहीं किया गया है।

Advertisment

भारत को आगामी मेगा टूर्नामेंट से पहले रवींद्र जडेजा के रूप में बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोटिल हैं जिसके कारण वह वर्ल्ड कप से बाहर हो गए। हालांकि बुमराह को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट आई है जो सभी भारतीय फैंस के लिए खुशी की बात है।

क्या है रिपोर्ट में?

एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा जा रहा है कि बुमराह को स्ट्रेस फ्रैक्चर नहीं बल्कि स्ट्रेस रिएक्शन हुआ है। जो स्ट्रेस फ्रैक्चर जैसी बड़ी चोट नहीं। इस चोट से खिलाड़ी कुछ ही हफ्तों में रिकवर कर सकते हैं।

इंडियन क्रिकेट बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को सूचित किया कि बुमराह 4-6 हफ्तों में रिकवरी कर लेंगे, क्योंकि उन्हें स्ट्रेस रिएक्शन हुआ है।

Advertisment

इंडियन क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि, "इंडियन क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम द्वारा एनसीए में किए गए स्कैन में सामना आया है कि यह स्ट्रेस फ्रैक्चर नहीं बल्कि स्ट्रेस रिएक्शन है। इस चोट से खिलाड़ी 4-6 हफ्तों में ही ठीक हो जाता है।"

बुमराह को टीम में शामिल करने का फैसला 15 अक्टूबर तक होगा

दक्षिण अफ्रीका के खिलफ चल रहे सीरीज में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम 5 अक्टूबर को  ऑस्ट्रेलिया  के लिए रवाना होगी लेकिन बुमराह के टीम के साथ जानें पर कोई अपडेट नहीं है। हालांकि, बुमराह को अभी भी टूर्नामेंट नियमों के अनुसार टीम में शामिल किया जा सकता है और ऐसा करने की समय सीमा 15 अक्टूबर है।

T20 World Cup 2022 General News India Cricket News Jasprit Bumrah T20 World Cup