रवींद्र जडेजा के चेन्नई फ्रैंचाइज़ी छोड़ने की अटकलें लंबे समय से चल रही हैं। और इस कहानी ने एक और मोड़ लिया है। हाल ही में एक आई एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएसके के प्रबंधन ने ऑलराउंडर जडेजा को ट्रेडिंग या अपनी तरफ से रिलीज करने से इनकार किया है।
जडेजा के टीम से अलग होने की अफवाहें तब शुरू हुईं जब जडेजा ने सीएसके को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था और इंडियन टी-20 लीग 2023 के लिए टीम ने एमएस धोनी को कप्तान बनाने की पुष्टि की थी। जिसके बाद से फैंस के बीच यह भ्रम पैदा हो गई थी की अब जडेजा चेन्नई की टीम छोड़कर दूसरे टीम में जाएंगे।
जडेजा के अलावा, शुभमन गिल भी कुछ दिनों पहले चर्चा में रहे हैं, क्योंकि इंडियन टी-20 लीग 2022 की विजेता टीम फ्रेंचाइजी ने उनके लिए ट्वीट किया था कि, "उनका यह सफर यादगार रहा, हम आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं"
हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी कि चेन्नई और गुजरात की टीम के बीच जडेजा और शुभमन गिल को लेकर ट्रेड हो चुका है। लेकिन दोनों टीमों ने इस ट्रेड-ऑफ से इनकार किया है।
हालांकि, कुछ अन्य टीमों की तरफ से जडेजा के लिए ट्रेड का अनुरोध किया गया है, दिल्ली फ्रेंचाईजी उनमें से एक है। लेकिन सीएसके प्रबंधन ने क्रिकबज से कहा है कि उनकी जडेजा के साथ अलग होने की कोई योजना नहीं है, क्योंकि वो दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑल राउंडर हैं।
टी-20 विश्व कप 2022 से चूक गए हैं रवींद्र जडेजा
दाहिने घुटने में चोट लगने के बाद, जडेजा को एशिया कप 2022 के बीच में एक सर्जरी करानी पड़ी और उन्हें टूर्नामेंट के बाकी मैच से बाहर कर दिया गया। जडेजा का नाम टी-20 विश्व कप 2022 की भारतीय टीम में भी नहीं था क्योंकि उन्हें सर्जरी से उबरने के लिए थोड़ा लंबा समय चाहिए। फिलहाल वह भारतीय मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। हालांकि अटकलें लगाई जा रही थी कि जडेजा को टीम में शामिल किया जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं।