Advertisment

रिपोर्ट: संजू सैमसन को आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में मिलने वाली है बड़ी जिम्मेदारी, जानें?

बीसीसीआई के सूत्रों ने एएनआई को बताया है कि सैमसन को तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Sanju Samson (Image source- Twitter)

Sanju Samson (Image source- Twitter)

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को लेकर खबर आ रही है कि, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे  सीरीज के लिए उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है। क्योंकि, वनडे सीरीज के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों को अगले महीने होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले आराम देने की उम्मीद है।

Advertisment

भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज और उसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा। यह मैच 28 सितंबर से 11 अक्टूबर तक होंगे। टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा पहले ही हो चुकी है और कुछ ही दिनों में भारतीय चयनकर्ता वनडे टीम की भी घोषणा कर सकते हैं।

बीसीसीआई के सूत्रों ने एएनआई को बताया है कि सैमसन को तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है। क्योंकि अधिकांश सीनियर खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप से पहले आराम दिया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि वनडे सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तानी सौंपी जाएगी।

सैमसन जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए वनडे श्रृंखला में भारतीय टीम का हिस्सा थे, भारत ने वह सीरीज 3-0 से जीता था। उन्होंने अब तक सात वनडे और 16 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। सैमसन वर्तमान में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ भारत ए की कप्तानी कर रहे हैं। सूत्रों ने यह भी बताया है कि बल्लेबाज रजत पाटीदार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में डेब्यू कर सकते हैं।

Advertisment

भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच का टी-20 और वनडे मैच का शेड्यूल

टी-20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे। वहीं, वनडे मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे

पहला टी-20 : 28 सितंबर, ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम

Advertisment

दूसरा टी-20 : 2 अक्टूबर, बरासपारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहटी

तीसरा टी-20 : 4 अक्टूबर, होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर

पहला वनडे : 6 अक्टूबर, इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ

दूसरा वनडे : 9 अक्टूबर, जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम कॉम्पलेक्स, रांची

तीसरा वनडे : 11 अक्टूबर, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

टी-20 और वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें

टी-20 सीरीज के लिए दोनों टीमें

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक चाहर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

साउथ अफ्रीका

तेंबा बावूमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडिन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एन्गीडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पर्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रिले रोसू, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टान स्टब्स, बेजरुन फार्चुन, मार्को यान्सिन, एंडिले फेलुकवायो।

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमें

भारत की टीम अभी घोषित नहीं हुई है। 

साउथ अफ्रीका

तेंबा बावूमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जानेमन मलान, एडिन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एन्गीडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पर्नेल, एंडिले फेलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी।

Cricket News India General News South Africa Sanju Samson India vs South Africa 2022 IND vs SA