ऑस्ट्रेलिया में वनडे फॉर्मेट को लेकर पहले से ही बोर्ड नए कप्तान की तलाश में है। अब खबर यह आ रही है कि ऑस्ट्रेलिया के सीनियर खिलाड़ी मैथ्यू वेड टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में कप्तान की भूमिका संभाल सकते हैं। वेड ने हाल ही में भारत के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है हालांकि टीम को सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
खबर यह है कि अगर वर्तमान कप्तान एरोन फिंच चोटिल हो जाते हैं, या फिर उनके फॉर्म में आगे और गिरावट आती हैं, तो मैथ्यू वेड आगामी मेगा इवेंट के लिए कप्तानी करते दिख सकते हैं। वेड कथित तौर पर ऑस्ट्रेलिया के बैकअप कप्तान होंगे।
मैथ्यू वेड को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से इस साल की शुरुआत में कोई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला है, हालांकि वह 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के बाद लगभग $350,000 पाने के हकदार होंगे। सिडनी मॉर्निंग हेराल्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के निदेशक विश्व कप के बाद अगली बैठक में लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में कप्तानी के उम्मीदवारों पर चर्चा करेंगे।
गौरतलब है कि साल 2020 में एरोन फिंच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत के खिलाफ एक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच से चूक गए थे जिसके कारण वेड को पहली बार ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का नेतृत्व करने के लिए चुना गया था। लेकिन उनके खराब अनुशासनात्मक रिकॉर्ड के कारण वह उस मौके से चूक गए थे।
डेविड वार्नर भी हैं पसंदीदा उम्मीदवार
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व वनडे कप्तान एरोन फिंच का मानना है कि वॉर्नर में वनडे टीम का नेतृत्व करने की क्षमता है। ऐसे में बोर्ड यह जरूर चाहेगा कि वार्नर को ही वनडे और टी-20 फॉर्मेट का कप्तान बना दिया जाए। हालांकि ऐसा हो पाना फिलहाल के लिए नामुमकिन है। दरअसल, साल 2018 में बॉल टैंपरिंग मामले में दोषी पाए जाने पर स्टीव स्मिथ और वार्नर दोनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। जहां स्मिथ पर दो साल तो वार्नर पर आजीवन नेतृत्व करने पर प्रतिबंध लगाया गया था।
लेकिन डेविड वार्नर ने कहा है कि वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ खुद की कप्तानी पर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटाने के लिए बातचीत करने के लिए तैयार हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा की क्या वार्नर को उनकी गलती के लिए बोर्ड माफ करेगी या नहीं। अगर बोर्ड उन्हें इस मामले में माफ कर देती है तो हमें वर्ल्ड कप में या वर्ल्ड कप के बाद वार्नर टीम का नेतृत्व करते दिखाई दे सकते हैं।