विराट कोहली को गलत आउट देने वाले नितिन मेनन अब एशेज में स्मिथ को रुलाएंगे!

भी कुछ रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिनके मुताबिक नितिन मेनन आगामी एशेज में अंपायरों में से एक होंगे।  यह देखकर कुछ फैन्स पगला गए और अपनी...

author-image
Manoj Kumar
New Update
NITIN MENON

NITIN MENON

एशेज 2023 की शुरुआत 16 जून से हो रही है, जो 31 जुलाई तक चलने वाली है। सीरीज में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया वर्तमान में टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर है। दूसरी ओर, इंग्लैंड हाल के दिनों में टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक क्रिकेट खेल रहा है। हालांकि, अभी एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक नितिन मेनन आगामी एशेज में अंपायर होंगे।

Advertisment

ये खबर सुनते ही फैन्स से रहा नहीं गया और उन्होंने प्रतिक्रियाएं देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। एक फैन ने लिखा कि, 'मेनन, उधर स्मिथ को नहीं छोड़ेगा', तो एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'मेनन, मैच के तीसरे दिन बतौर इम्पैक्ट अंपायर आएंगें।' एक अन्य फैन ने तो ये तक कह दिया, 'मेनन, वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में अंपायर नहीं है वरना विराट से दुश्मनी निकलता।' ऐसे ही कई मजेदार रिएक्शन सोशल मीडिया पर नितिन मेनन को लेकर आ रहे हैं।

बता दें कि नितिन मेनन भारत में हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अपने विवादास्पद फैसलों को लेकर सुर्खियों में आए थे। 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली थी शिकस्त

हाल ही भारत में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। चार मैचों की इस सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। वहीं एक मैच ड्रॉ खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज  भारतीय फिरकी गेंदबाजों के सामने, सीरीज में ज्यादा कुछ कर नहीं पाए थे। भारत से हार के बाद अब ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के सामने महत्वपूर्ण एशेज सीरीज खेलना है।

Advertisment

देखना दिलचस्प होगा कि एशेज सीरीज में कौन सी टीम कामयाब रहेगी, और कौन सी टीम को हार का मुहं देखना पड़ेगा।  बता दें कि इस समय ऑस्ट्रेलिया के लगभग सभी खिलाड़ी इंडियन टी-20 लीग में भाग लेने के लिए भारत आए हुए हैं। इंडियन टी-20 लीग के समाप्त होते ही खिलाड़ी एशेज की तैयारियों में जुट जाएंगे। 

देखिए फैंस के मजेदार रिएक्शन

Steve Smith Ashes 2023 Cricket News Australia Test cricket