in

अहमदाबाद और लखनऊ 2 नई आईपीएल टीमों के लिए पसंदीदा : रिपोर्ट्स

बीसीसीआई ने टीमों के लिए बेस प्राइस 2000 करोड़ रुपये निर्धारित किये हैं।

IPL
(Image Credit: BCCI/IPL)

आईपीएल के आगामी संस्करण के लिए दो नई टीमों के रूप में अहमदाबाद और लखनऊ सबसे पसंदीदा फ्रेंचाइजी के रूप में सबसे आगे हैं। बोली प्रक्रिया के करीबी सूत्र ने बताया कि दो नई टीमों के लिए अहमदाबाद और लखनऊ स्पष्ट रूप से आगे हैं। आईपीएल टीमों की बोली 25 अक्टूबर को दुबई में लगाई जाएगी और दुनिया भर के कई दिग्गज टीमों के मालिक बनने की रेस में हैं। सूचना है कि भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी अडाणी समूह अहमदाबाद से टीम के लिए बोली लगा सकती है। दो सबसे अधिक बोली लगाने वाला समूह आईपीएल के दो नई टीमों के फ्रेंचाइजी मालिक होंगे। इसके बाद आईपीएल आगामी संस्करण से 10 टीमों का हो जायेगा।

टीमों के लिए बेस प्राइस 2000 करोड़ रुपये

रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 7000 से 10,000 करोड़ रुपये की बोली लगने की उम्मीद कर रहा है। हालांकि बीसीसीआई ने टीमों के लिए बेस प्राइस 2000 करोड़ रुपये निर्धारित किये हैं। बीसीसीआई ने 3000 करोड़ रुपये की सलाना कारोबार करने वाली कंपनियों को बोली में भाग लेने के लिए अनुमति दी है। इससे पहले बीसीसीआई ने टीमों की बोली लगाने वालों के लिए आईटीटी दस्तावेज खरीदने की तारीख 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी।

दो नई टीमों की बोली लगाने में कई दिग्गज कंपनिया शामिल हैं। इनमें टोरेंट फार्मा, अरबिंदो फार्मा, संजीव कुमार – आरपीएसजी, कोटक ग्रुप, सीवीसी पार्टनर्स, हिंदुस्तान टाइम्स मीडिया, ग्लेजर फैमिली – मैनचेस्टर यूनाइटेड ओनर्स, ब्रॉडकास्ट एंड स्पोर्ट कंसल्टिंग एजेंसियां ​​आईटीडब्ल्यू, ग्रुप एम, नवीन जिंदल – जिंदल पावर एंड स्टील, अडाणी ग्रुप, रोनी स्क्रूवाला और सिंगापुर स्थित पीई फर्म शामिल हैं।

इन शहरों को किया शॉर्टलिस्ट

बीसीसीआई ने इससे पहले आईपीएल 2022 में दो नई फ्रेंचाइजी टीमों के लिए धर्मशाला, गुवाहाटी, रांची, लखनऊ, अहमदाबाद और कटक शहरों को शॉर्टलिस्ट किया था। 2001 में बीसीसीआई ने आईपीएल में कोच्चि टस्कर्स केरल और पुणे वारियर्स इंडिया टीमों को शामिल किया था, लेकिन कुछ कारणों से दोनों टीमों को निलंबित कर दिया गया।

आईपीएल के अब तक खेले गये संस्करण में मुंबई इंडियंस सबसे सफल टीम रही है। उसने पांच बार आईपीएल का खिताब जीता है। इसके अलावा एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स चार खिताबों के साथ दूसरे स्थान पर है।

Rashid Khan. (Photo Source: Twitter)

राशिद खान ने अपनी शादी की अफवाहों का किया खंडन, बोले- मेरा फोकस सिर्फ क्रिकेट पर

AB de Villiers

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने किया खुलासा, आखिर क्यों एबी डिविलियर्स की नहीं हुई टीम में वापसी?