Advertisment

रिपोर्ट: सख्त COVID-19 प्रोटोकॉल के चलते इंग्लैंड के खिलाड़ी कर सकते हैं एशेज का बहिष्कार

इंग्लैंड के शीर्ष खिलाड़ी इस साल के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशेज सीरीज का बहिष्कार कर सकते हैं.

author-image
Justin Joseph
New Update
australia vs england

BIRMINGHAM, ENGLAND - JULY 31: England captain Joe Root (l) and Australia captain Tim Paine pictured with the Ashes trophy ahead of the First Ashes Test Match against Australia at Edgbaston on July 31, 2019 in Birmingham, England. (Photo by Stu Forster/Getty Images)

एशेज 2021-22 दिसंबर में शुरू होने वाला है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सख्त COVID-19 प्रोटोकॉल के कारण दौरे को लेकर इंग्लैंड के खिलाड़ियों में भ्रम की स्थिति है। रिपोर्टों के अनुसार, खिलाड़ियों को करीब चार महीने (आईपीएल, टी20 विश्व कप और एशेज) के लिए अपने परिवार के साथ होटल के कमरों तक सीमित किया जा सकता है। इसी वजह से कुछ इंग्लिश प्लेयर दौरे का बहिष्कार करने की सोच रहे हैं।

Advertisment

केवल ट्रेनिंग के उद्देश्य से मिलेगी बाहर जाने की अनुमति

ईसीबी दौरे को लेकर अड़ा हुआ है, जिससे वरिष्ठ खिलाड़ी और स्टाफ परेशान हैं। रिपोर्टों के अनुसार, क्वारंटाइन नियमों में खिलाड़ियों को कुछ दिनों के लिए अपने होटल के कमरों से बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी, लेकिन यह केवल ट्रेनिंग के लिए होगा।

खिलाड़ी नहीं चाहते परिवार गुजरे सख्त नियमों से

Advertisment

खिलाड़ी नहीं चाहते हैं कि उनका परिवार 14 दिनों के सख्त क्वारंटाइन नियम से गुजरे और केवल होटल के कमरों तक सीमित रहें। गंभीर समस्या उन खिलाड़ियों के लिए है, जो आईपीएल खेलने वाले हैं और फिर टी20 विश्व कप टीम के लिए जाएंगे। इसके बाद एशेज के चार महीने के दौरे होंगे।

कमजोर टीम उतारने की बढ़ी संभावना

रिपोर्ट के मुताबिक, टीम और ईसीबी अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद एशेज में इंग्लैंड की अपेक्षाकृत कमजोर टीम उतारने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके परिणामस्वरूप वे अपने विकल्पों पर विचार कर रहे हैं, जिसमें समझा जा रहा है कि पूरी टीम का दौरे के बहिष्कार का सामूहिक निर्णय लेना भी शामिल है. इसमें कोचिंग और सहयोगी स्टाफ भी शामिल है।

Advertisment

रिपोर्ट में कहा गया है कि कुछ खिलाड़ी चार महीने (आईपीएल, टी20 विश्व कप और एशेज) की अवधि के लिए अपने परिवारों को नहीं देखने के लिए अनिच्छुक है।

Test cricket Australia Cricket News General News England Joe Root Ashes 2023