भारत की जानी मानी फिनटेक कंपनी पेटीएम ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के साथ अपने सात साल के कॉन्ट्रैक्ट को खत्म करने वाली है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, मास्टरकार्ड जो एक पेमेंट्स एंड टेक्नोलॉजी कंपनी है उसे अब टाइटल की स्पॉन्सरशिप सौंपी जाएगी। बता दें कि मास्टरकार्ड भारतीय क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का टाइटल स्पॉन्सरशिप अपने हाथ में लेने वाली है।
पेटीएम ने अपना नाम लिया वापस
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, पेटीएम ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के साथ अपने अनुबंध को जल्द से जल्द खत्म करने का अनुरोध किया है इसके साथ ही उसने टाइटल स्पॉन्सरशिप से अपना नाम भी वापस ले लिया था। पेटीएम का कॉन्ट्रैक्ट साल 2023 तक चलने वाला था लेकिन अब यह उससे पहले ही खत्म हो जाएगा।
पेटीएम के नाम वापस लेने के बाद अब मास्टरकार्ड बाकी बचे समय के लिए स्पॉन्सरशिप की बागडोर संभालने के लिए हाथ पैर मार रहा है। मास्टरकार्ड को स्पॉन्सरशिप उसी कीमत पर दी जाएगी जिस रेट पर पेटीएम को दी गई थी। खबर यह है कि अगले पांच से दस दिनों में उन्हें कॉन्ट्रैक्ट हैंडओवर कर दिया जाएगा।
साल 2019 में पेटीएम ने अपना कॉन्ट्रैक्ट किया था रिन्यू
पेटीएम ने साल 2015 से 2019 तक के लिए बोर्ड के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक पेटीएम को 2.4 करोड़ रुपये प्रति मैच के लिए देने थे। अगस्त 2019 में, पेटीएम ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू फिरसे करवाया था जिसमें बोर्ड को 326.80 करोड़ रुपये या 3.80 करोड़ रुपये प्रति मैच देने की डील हुई थी।
इन कंपनी ने भी अपने कॉन्ट्रैक्ट को खत्म करने का किया अनुरोध
भारत की एडटेक यूनिकॉर्न कंपनी अनएकेडमी और डिजिटल ब्रोकरेज यूनिकॉर्न कंपनी अपस्टॉक्स ने भी भारतीय क्रिकेट बोर्ड के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को खत्म करने का अनुरोध किया है। अनएकेडमी के फाउंडर गौरव मुंजाल ने इस महीने की शुरुआत में ट्विटर पर एक पोस्ट कर बताया था उनकी कंपनी ने स्पॉन्सरशिप से हटने का निर्णय लिया है।
उन्होंने लिखा था कि, "आईपीएल के साथ पिछले तीन साल अद्भुत थे। हमारा ब्रांड दूसरे स्तर पर जा चुका है। मैं सभी आगामी ब्रांड्स को इंडियन टी-20 लीग के साथ जुड़ने की सलाह देता हूं। हमारा फोकस अब बदल गया है। इसलिए अगले साल हम इंडियन टी-20 लीग से नहीं जुड़ेंगे।"
अपस्टॉक्स के एक सूत्र ने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया कि, "अपस्टॉक्स ने इंडियन टी-20 लीग के साथ जुड़ने के बाद अपने टारगेट को छू लिया है। हमारी वैल्यूएशन 3.5 अरब डॉलर को पार कर चुकी है इसलिए अब हमें नए दर्शकों तक पहुंचने के लिए इस टी-20 लीग की जरूरत नहीं है।"