इंडियन प्रीमियर लीग सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में लोकप्रिय है। इस बड़े स्तर के खेल प्रतियोगिता आयोजन के प्रसारण अधिकार पाने के लिए मीडिया दिग्गज हमेशा लाइन में रहते हैं। वहीं अब रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि सोनी और जी एंटरटेनमेंट समूह मिलकर आईपीएल 2023-27 के प्रसारण अधिकार हासिल करने के लिए बोली लगाएंगे।
वर्तमान में स्टार इंडिया के पास आईपीएल प्रसारण अधिकार है। वहीं इस बार प्रसारण अधिकार के लिए अमजेन, फेसबुक और रिलायंस भी लाइन में है। जी एंटरटेनमेंट में मर्जर्स और अधिग्रहण के प्रमुख विकास सोमानी के हवाले से फाइनेंशियल टाइम्स ने लिखा कि निश्चित रूप से खेल एक ऐसा क्षेत्र है, जिसे उत्सुकता से देखा जाना चाहिए। यह न केवल हमारे लक्षित दर्शकों का विस्तार करेगा, बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हमारी सामग्री की पेशकश को भी समृद्ध करेगा।
बीसीसीआई अक्टूबर के अंत तक जारी कर सकता है टेंडर
बीसीसीआई आईपीएल 2023-27 के मीडिया राइट्स के लिए इस महीने के अंत तक टेंडर जारी कर सकता है। चूंकि हाल ही में बीसीसीई सचिव जय शाह ने आईपीएल के दर्शकों की संख्या में वृद्धि को लेकर खुशी जाहिर की थी। इसलिए किसी भी तरह से आईपीएल के मीडिया राइट्स को पाने के लिए मीडिया दिग्गज भारी बोली लगा सकते हैं। सोनी और जी एंटरटेनमेंट समूह के विलय की घोषणा पिछले हफ्ते की गई थी।
भारत का बाजार टीवी से डिजिटल की ओर तेजी से बढ़ रहा
विभिन्न शैलियों और 10 भाषाओं में 75 समाचार चैनलों के साथ सोनी और जी का विलय 27 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ भारत का सबसे बड़ा बाजार धारक बन जाएगा। बाजार में उनकी 27 फीसदी हिस्सेदारी, मौजूदा समय में डिज्नी के 24 फीसदी के स्टार इंडिया से अधिक हो जाएगी। विकास सोमानी को जानने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण सौदा है। जब भारत का बाजार टीवी से डिजिटल की ओर तेजी से बढ़ रहा है। खेल इसका एक बहुत बड़ा हिस्सा है।