/sky247-hindi/media/post_banners/CFnva4PtRHbgj6U3WVFh.jpg)
Mitchell Starc (Source: Twitter)
Richest Cricketers playing in World Cup 2023: वर्ल्ड कप (World Cup) 2023 का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत द्वारा किया जाएगा। 45 दिनों तक चलने वाले इस मेगा इवेंट में 10 टीमों के बीच कुल 48 मैच खेले जाएंगे. ये मैच भारत के 10 अलग-अलग शहरों में होंगे.
इस रिपोर्ट में हम वर्ल्ड कप में खेलने वाले 5 सबसे अमीर खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, इस सूची में दो भारतीय भी शामिल हैं।
5. मिचेल स्टार्क (Richest Cricketers playing in World Cup 2023)
Mitchell Starc (Source: Twitter)इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी शामिल हैं. तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 150 करोड़ रुपए से ज्यादा के मालिक हैं।
4. स्टीव स्मिथ
Steve Smith ( Image Credit: Twitter)Richest Cricketers playing in World Cup 2023: चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ हैं. स्टीव स्मिथ की संपत्ति करीब 200 करोड़ रुपये है.
3. रोहित शर्मा
ROHIT SHARMAतीसरे स्थान पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का नाम है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा 210 करोड़ रुपए से ज्यादा के मालिक हैं।
2. पैट कमिंस
Pat CumminsRichest Cricketers playing in World Cup 2023: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। पैट कमिंस की अनुमानित कुल संपत्ति 350 करोड़ रुपये है।
1. विराट कोहली
Virat KohliRichest Cricketers playing in World Cup 2023: 2023 वर्ल्ड कप (World Cup) खेलने वाले सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली का नाम भी शामिल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट कोहली की कुल संपत्ति करीब 950 करोड़ रुपये है.
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)