भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल इंग्लैंड के ओवल में 7 जून से खेला जाएगा। दोनों टीमें इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। फैन्स को भी इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच WTC फाइनल से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उनका दावा है कि हार्दिक पांड्या इस मुकाबले में भारत के लिए एक्स-फैक्टर साबित हो सकते थे।
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने आखिरी बार टेस्ट मैच 2018 में साउथेम्प्टन में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उसके बाद चोटों के कारण वह कई सीरीज से बाहर रहें। लेकिन पिछले दो सालों में पांड्या लगातार वनडे और टी-20 दोनों प्रारूपों में क्रिकेट खेल रहे हैं। लेकिन वह अब भी रेड बॉल क्रिकेट से दूर हैं।
वहीं इस महामुकाबले से पहले रिकी पोंटिंग ने हार्दिक को लेकर दिलचस्प बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि, “मुझे पता है कि वह ऑन रिकॉर्ड कह रहा है कि टेस्ट मैच का खेलना शायद उसके लिए मुश्किल है, लेकिन इस महत्वपूर्ण मुकाबले में उसे खेलना चाहिए था।"
पोंटिंग ने कहा कि, "पांड्या इस आईपीएल में गेंदबाजी करते नजर आए और वह तेज गेंदबाजी कर रहे थे। वह एक्स-फैक्टर हो सकते थे, सिर्फ एक बार के खेल के नजरिए से देखें कि वह बल्ले और गेंद से क्या कर सकता है। वह दोनों टीमों के बीच का अंतर हो सकता है।"
WTC Final के लिए भारत की टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार।
WTC Final के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम-
ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, डेविड वॉर्नर, उस्मान ख़्वाजा, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लिश, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फ़ी, मिचेल स्टार्क।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिचेल मार्श और मैट रेनशॉ।