भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए तैयार हैं। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा। इसके लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें जमकर पसीना बहा रही हैं।
हाल ही में आईपीएल का 16वां संस्करण समाप्त हुआ. जहां CSK ने फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक बार फिर ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही। वह प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना सकी।
कोहली को लेकर क्या बोले पोंटिंग?
हालांकि, विराट कोहली के लिए आईपीएल का यह सीजन शानदार गुजरा। उन्होंने टूर्नामेंट के लगातार दो मैचों में दो शतक लगाते हुए 14 मैचों में 639 रन बनाए। वह ऑरेंज कैप की रेस में चौथे पायदान पर भी रहे। इस बीच WTC फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है।
पोंटिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम जल्द से जल्द चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली का विकेट लेना चाहेगी। कंगारू टीम के खिलाफ पुजारा ने 24 मैचों में 5 शतक के साथ 2033 रन बनाए हैं। जबकि कोहली ने 24 मैचों में में 1979 रन बनाए हैं, जिसमें 186 रनों की पारी भी शामिल हैं, जो उन्होंने पिछले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में खेली थी।
विराट अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में
रिकी पोंटिंग ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के बारे में विचार करेगी। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किलें खड़ी की हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम जानती है कि इन्हें जल्दी आउट करना होगा।
आईपीएल में एक मैच के दौरान पोंटिंग ने कोहली से बातचीत की थी। उसका खुलासा करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने कहा कि, वे जानते हैं कि विराट पिछले कुछ हफ्तों में अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। भले ही वह टी-20 क्रिकेट हो। यह कंगारू टीम के लिए चेतावनी है।