आईपीएल 2023 का 12 वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। CSK के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को MI के खिलाफ चल रहे मुकाबले के लिए बेंच किया गया था। उन्होंने अपनी टीम के लिए पहले दो मैचों में 20 से कम रन बनाए थे। हालांकि, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दूसरे मैच में स्टोक्स असामान्य क्रम पर बल्लेबाजी करने आए थे। इस बीच, द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में यह बताया गया कि इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स को टूर्नामेंट से बाहर किया जा सकता है।
ऐसा कहा गया था कि बेन स्टोक्स को एड़ी में चोट लगी थी। कप्तान एमएस धोनी ने भी इस बात को लेकर पुष्टि भी की। न्यूजीलैंड में जन्मे स्टोक्स के अलावा मोइन अली भी मैच में नहीं खेले।
एमएस धोनी ने इस बारे में कहा कि, "हम चोटों को लेकर चिंतित हैं। स्टोक्स को चोट लगी है। मोईन की तबियत ठीक नहीं है और उनकी जगह हमने रहाणे और प्रिटोरियस को टीम में शामिल किया है।"
चेन्नई ने मुंबई को हराकर हासिल की शानदार जीत
चेन्नई ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले रोहित शर्मा की MI को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। मुंबई ने 20 ओवर में 157 रन बनाए और चेन्नई के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में चेन्नई ने 18.1 ओवर में ही मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया।
MI vs CSK :अजिंक्य रहाणे के खेली शानदार पारी
हालांकि लक्ष्य का पीछा करने चेन्नई की तरफ से डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड़ आए। हालांकि, मुंबई ने पहले ओवर के चौथी गेंद पर कॉनवे को पवेलियन भेज दिया। डेवोन 4 गेंद खेलकर शून्य पर आउट हुए। उसके बाद रुतुराज का साथ देने अजिंक्य रहाणे क्रीज पर आए और सबको चौंका दिया।
एक घायल शेर की तरह वापसी करते हुए रहाणे ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 19 गेंदों में सबसे पहले अर्धशतक जड़ा और रुतराज गायकवाड़ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की। फैंस देखकर यह हैरान हो गए कि रुतुराज जिन्होंने चेन्नई के लिए पिछले 2 मैचों में कमाल की पारी खेली वह दूसरी ओर से खड़े होकर बस रहाणे को बल्लेबाजी करते देख रहे हैं।
रहाणे ने अपनी इस पारी में 27 गेंदों में 61 रन बनाए जिसमें उन्होंने 3 छक्के और 7 चौके जड़े। उन्होंने इस पारी में 225.93 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इसके बाद शिवम दुबे ने 28 रनों का योगदान दिया। फिर अंबाती रायडू और रुतुराज ने बिना विकेट खोए टीम को जीत की दहलीज पर लेकर गए। रायडू ने 20 नाबाद रन बनाए तो वहीं, रुतुराज ने भी 40 नाबाद रन बनाए।