27 अक्टूबर 2022 को चल रहे 20-20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका ने सिडनी क्रिकेट ग्राउन्ड में बांग्लादेश का सामना किया। पहले मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ बारिश के कारण साउथ अफ्रीका को जीत नहीं मिली थी। दूसरी ओर, बांग्लादेश एक मैच जीतकर इस मुकाबले में उतर रहा था। इसलिए, दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला बेहद ही अहम था।
हालांकि एक समय ऐसा लगा की यह मैच बारिश की भेंट चढ़ जाएगा। लेकिन मैच समय पर फिर से शुरू हो गया। मैच की बात करें तो तेंबा बवुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 16.3 ओवर में 101 रनों पर ढेर हो गई।
रिले रूसो के बल्ले ने मचाया कोहराम
साउथ अफ्रीका के कप्तान बवुमा और क्विंटन डी कॉक पारी की शुरुआत करने आए। लेकिन, बावुमा केवल दो रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए रिले रुसो आए। डी कॉक और रुसो दोनों ने 168 रनों की साझेदारी बनाई।
क्विंटन डी कॉक ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पिछले मैच से अच्छा फॉर्म दिखाया था। उन्होंने 38 गेंदों में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 63 रन बनाए। लेकिन, रिले रूसो ने अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 52 गेंदों में शतक बनाया। आउट होने से पहले उन्होंने 56 गेंदों पर सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से 109 रन बनाए। उन्होंने अपना यह शतक 194.64 के स्ट्राइक रेट से बनाया।
इन पारियों ने दक्षिण अफ्रीका को 20 ओवर में पांच विकेट ने नुकसान पर 205 रन बनाने में मदद की। बता दें कि 20-20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला शतका रूसो के बल्ले से ही आया है। यह रूसो का लगातार दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय शतक था। भारत के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में भी उन्होंने एक तेज शतक बनाया था। टूर्नामेंट में इनका फॉर्म टीम के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है।
बांग्लादेश के सभी बल्लेबाज हुए फेल
साउथ अफ्रीका के दिए बड़े रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम पूरी तरह से ढेर हो गई। टीम की तरफ से केवल लिटन दास ने सबसे ज्यादा 34 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश की पूरी टीम 16.3 ओवर में ही 101 रनों पर सिमट गई। साउथ अफ्रीका की तरफ से एनरिक नॉर्खिया ने 3.3 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। वहीं तबरेज शम्सी ने अपने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।