Advertisment

पंत ब्रिगेड में राइले रूसो, मनीष पांडे के साथ शामिल हुए कुछ नए चेहरे, ऑक्शन के बाद कुछ ऐसी दिखती है दिल्ली की टीम

दिल्ली की टीम ने फिल साल्ट, राइले रूसो, मनीष पांडे को अपने स्क्वॉड में शामिल किया। एक नजर डालिए फाइनल स्कॉड पर।

author-image
Justin Joseph
New Update
Delhi Capitals. (Photo Source: IPL/BCCI)

Delhi Capitals. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग 2023 के आगामी संस्करण को लेकर 23 दिसंबर 2022 को कोच्चि में मिनी-ऑक्शन का आयोजन किया गया। इसमें सभी 10 फ्रेंचाईजी टीमों ने जमकर बोली लगाई और अपने दल को मजबूत करने के लिए गिने-चुने खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश की। 

Advertisment

कोच्चि में आयोजित हुए इस मिनी ऑक्शन के लिए 405 खिलाड़ियों का नाम फाइनल हुआ था, जिसमें 273 खिलाड़ी भारतीय हैं और 132 विदेशी खिलाड़ी थे। गौरतलब है कि टी-20 की सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट में से एक इंडियन टी-20 लीग ने पिछले 15 सालों में कई बेहतरीन क्रिकेटर दिए हैं। सूर्यकुमार यादव और इशान किशन जैसे भारतीय सितारों ने इसी लीग से नाम कमाया और आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना जलवा बिखेर रहे हैं।

इस मिनी ऑक्शन की बात करें तो कुछ नाम बिना बिके ही रह गए। जबकि सैम करन टूर्नामेंट इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। पंजाब फ्रेंचाइजी ने उन्हें 18.5 करोड़ रुपये की मोटी रकम पर अपनी टीम में शामिल किया। कैमरन ग्रीन और बेन स्टोक्स क्रमशः दूसरे और तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।

इस मिनी ऑक्शन को लेकर फैंस के बीच भी काफी उत्सुकता देखने को मिली। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की बोली लगने पर प्रतिक्रियाएं दीं। आइए नजर डालते हैं दिल्ली फ्रेंचाईजी की टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल हैं। 

Advertisment

दिल्ली (DELHI FINAL SQUAD)

रिटेन किए गए खिलाड़ी-

ऋषभ पंत, डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमन पॉवेल, सरफराज खान, यश धुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नार्खिया, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एन्गिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खा, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल।

Advertisment

खरीदे गए खिलाड़ी-

फिल साल्ट, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, मनीष पाण्डेय, राइले रूसो।

स्क्वाड स्ट्रेंथ – 25 (भारतीय 17 ओवरसीज 8) पर्स शेष – INR 4.45 करोड़

होम एंड अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा टूर्नामेंट

टूर्नामेंट का अगला सीजन भी होम एंड अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें सभी दस टीमें अपने घरेलू मैच अपने निर्धारित स्थानों पर खेलेंगी। ऐसे में सभी फ्रेंचाइजी अपने घरेलू दर्शकों के सामने प्रदर्शन करने को बेताब होंगी। गुजरात फ्रेंचाइजी इस टूर्नामेंट के अगले संस्करण की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में करेगी और इस बार भी उनकी कोशिश रहेगी की वह ट्रॉफी अपने नाम करे।

Cricket News General News T20-2022 IPL Rishabh Pant INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Delhi