IPL ने चमकाई झोपड़ी में रहने वाले इस धांसू बल्लेबाज की किस्मत, टीम इंडिया से मिला बड़ा ऑफर!

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 मुकाबलों में भारतीय टीम में अलीगढ़ के स्टार खिलाड़ी को भारतीय टीम में शामिल किया जाना लगभग तय  है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rinku Singh (Source: Twitter)

Rinku Singh (Source: Twitter)

आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर खेले जाने वाले टेस्ट और वनडे मुकाबलों के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। इस टीम के लिए चयनकर्ताओं ने सबको चौंकाते हुए कई अनुभवी खिलाड़ियों को बाहर करके कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। जिनमें यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को टेस्ट टीम में वहीं उमरान मलिक, मुकेश कुमार जैसे युवा खिलाड़ियों को वनडे टीम में शामिल किया है।

Advertisment

अब खबर आ रही हैं कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टी-20 टीम का ऐलान भी कुछ दिनों में होने वाला है। इसमें भी कई युवा खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर टीम में शामिल किया जा सकता है। इस बीच कोलकाता के स्टार फिनिशर रिंकू सिंह के भी टी-20 टीम में शामिल किए जाने की खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

रिंकू सिंह कर सकते हैं वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू

आईपीएल के 16वें सीजन में कोलकाता के स्टार फिनिशर रिंकू सिंह ने शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया है। अहमदाबाद में गुजरात के खिलाफ खेले गए आईपीएल के लीग मुकाबले में गुजरात के तेज गेंदबाज यश दयाल को पांच गेंदों में लगातार पांच छक्के जड़कर कोलकाता को हारा हुआ मुकाबला जिताने वाले रिंकू सिंह को शानदार प्रदर्शन का इनाम भारतीय टीम में डेब्यू के रूप में दिया जा सकता है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले पांच टी-20 मुकाबलों में भारतीय टीम में अलीगढ़ के स्टार खिलाड़ी को भारतीय टीम में शामिल किया जाना लगभग तय है। साथ ही हार्दिक पांड्या बतौर कप्तान टी-20 में नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट की माने तो रिंकू सिंह आयरलैंड दौरे पर टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

Advertisment

रिंकू सिंह का आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने लगातार पांच छक्के लगाकर सुर्खियां बटोरने और  लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले रिंकू ने आईपीएल 2023 में 14 मैचों में  59.25 की शानदार औसत और 149.52 स्ट्राइक रेट के साथ 474 रन बनाए।

यहां देखिए वायरल पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन

Advertisment
INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Rinku Singh India Cricket News T20-2023 Twitter Reactions West Indies West Indies vs India 2023