IPL 2023 में आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मुकाबले में KKR ने 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में यश दयाल की पांच गेंदों पर पांच छक्के जड़ते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिलाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने केकेआर के सामने 205 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे नितीश राणा एंड कंपनी ने रोमांचक तरीके से हासिल किया। इस जीत के साथ KKR पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
गुजरात टाइटंस ने बनाया विशाल
हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में कार्यवाहक कप्तान राशिद खान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस तरह पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। विजय शंकर ने आखिरी के कुछ ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 24 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 63 रन बनाए।
इससे पहले रिद्धीमान साहा और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की। साहा का बल्ला आज खामोश रहा और वह सिर्फ 17 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, शुभमन गिल और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। गिल 39 रन की पारी खेलकर आउट हुए। वहीं सुदर्शन ने 38 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल रहे।
KKR की ओर से सबसे सफल गेंदबाज सुनील नारायण रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। वहीं सुयश शर्मा को 1 विकेट मिला।
रोमांचक तरीके से लक्ष्य का पीछा किया KKR ने
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज और एन जगदीशन 28 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। हालांकि, इसके बाद वेंकटेश अय्यर और कप्तान नितीश राणा ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी निभाई। राणा अपने अर्धशतक से चूक गए और 45 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ का शिकार बने।
राशिद खान की हैट्रिक
वहीं वेंकटेश अय्यर 83 रन बनाने के बाद तेजी से रन बनाने के चक्कर में आउट हो गए। 17वें ओवर में राशिद खान ने आंद्रे रसेल (1), सुनील नारायण (0) और शार्दुल ठाकुर (0) के रूप में हैट्रिक लेकर मैच को गुजरात के पक्ष में मोड़ दिया।
रिंकू सिंह ने जड़े लगातार 5 छक्के
गुजरात की टीम ये मान बैठी थी कि मुकाबला वह जीत रही है, लेकिन रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में मैच का रूख ही बदल दिया। उन्होंने आखिरी ओवर की पांच गेंदों में लगातार पांच छक्के जड़कर KKR को रोमांचक जीत दिलाई। उन्होंने 21 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए, जिसमें 1 चौका और 6 छक्के शामिल रहे। इस अविश्वसनीय पारी के लिए रिंकू सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया।