Advertisment

नवीन उल हक की गेंद पर रिंकू सिंह ने लगाया 110 मीटर का गगनचुंबी छक्का तो फैंस बोले- 'कोहली का बदला ले लिया'

मैच के 19वें ओवर के दौरान रिंकू सिंह ने अफगानी तेज गेंदबाज नवीन उल हक की पांचवी गेंद पर 110 मीटर लंबा छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया था।

author-image
Manoj Kumar
New Update
naveen and rinku singh

naveen and rinku singh

आईपीएल की दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता ने अपने पिछले मुकाबले में लीग की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई को आसानी से शिकस्त देकर 20 मई को लखनऊ के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरी थी। कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में कोलकाता को एक रन से हार का सामना करना पड़ा।

Advertisment

लखनऊ की ओर से शानदार बल्लेबाजी करने वाले बाएं हाथ के धमाकेदार बल्लेबाज निकोलस पूरन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। इस मुकाबले में जीत के साथ लखनऊ अपने नियमित कप्तान की गैरमौजूदगी में भी प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही है।

मुकाबले के बाद कोलकाता की ओर से शानदार बल्लेबाजी करने वाले रिंकू सिंह का गगनचुंबी छक्का लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस रिंकू के इस छक्के की तारीफ करते नहीं थक रहे।

कोलकाता की ओर से अकेले लड़ते नजर आए रिंकू सिंह

Advertisment

मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर लखनऊ को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया था। लखनऊ को करण शर्मा के रूप में पहला झटका लगा था। उसके बाद निकोलस पूरन की 30 गेंदों पर 58 रनों की धमाकेदार पारी की मदद से लखनऊ निर्धारित ओवरों में 178 रन बनाने में कामयाब रही।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत शानदार रही। पहले विकेट के लिए कोलकाता के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और वेंकटेश अय्यर के बीच 61 रनों की साझेदारी हुई थी। लेकिन इसके बाद नियमित अंतराल में विकेट गिरने के कारण कोलकाता दबाव में नजर आई।

हालांकि, कोलकाता के लिए इस सीजन फिनिशर की भूमिका निभा रहे रिंकू सिंह ने जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेते हुए 33 गेंदों पर 67 रनों की शानदार पारी खेली। वे टीम को जीत के करीब ले जाने में कामयाब रहे, लेकिन जीत नहीं दिला सके।

Advertisment

मैच के 19वें ओवर के दौरान रिंकू सिंह ने अफगानी तेज गेंदबाज नवीन उल हक की पांचवीं गेंद पर 110 मीटर लंबा छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। रिंकू सिंह के इस गगनचुंबी छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस विराट से भिड़ने वाले नवीन को इस छक्के के बहाने ट्रोल करते नजर आए।

यहां देखिए रिंकू सिंह के वायरल वीडियो पर फैंस के रिएक्शन

 

 

T20-2023 Cricket News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Lucknow Kolkata Indian Premier League Rinku Singh