Advertisment

खुद गरीबी में रहने वाले रिंकू सिंह लाखों रुपये खर्च कर गरीब बच्चों के लिए कर रहे हैं यह नेक काम

गुजरात के खिलाफ लगातार 5 छक्के लगाकर कोलकाता को हारा हुआ मैच जीतने वाले रिंकू सिंह के लिए आईपीएल की शुरुआत 2016 में पंजाब किंग्स से हुई थी।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Rinku-Singh रिंकू सिंह

Rinku-Singh

अलीगढ़ के दो कमरों के मकान से निकलकर क्रिकेट की दुनिया में नाम कमाने वाले रिंकू सिंह का सफर शुरुआत में बहुत मुश्किलों से भरा था। बेहद गरीब परिवार से आने वाले रिंकू सिंह के लिए इस मुकाम पर पहुंचना आसान न था। रिंकू के पिता अलीगढ़ में एक गैस एजेंसी में सिलेंडर बांटने का काम करते थे। पांच बच्चों में से तीसरे नंबर के रिंकू का पूरा परिवार पिता के उसी काम के पैसों से चलता था। शुरुआती दिनों में रिंकू को पैसों की तंगी की वजह से पोछा मारने  तक का काम करना पड़ा था।

Advertisment

9 अप्रैल को गुजरात के खिलाफ लगातार 5 छक्के लगाकर कोलकाता को हारा हुआ मैच जिताकर सुर्खियों में आने वाले रिंकू सिंह के लिए आईपीएल की शुरुआत 2016 में पंजाब किंग्स से हुई थी। उसी साल रिंकू ने उतरप्रदेश के लिए रणजी टूर्नामेंट में डेब्यू किया था। 2018 में रिंकू को 80 लाख में कोलकाता ने खरीदा था।

आईपीएल में मिले शुरुआती पैसों से रिंकू ने घर का कर्जा उतारकर, परिवार के लिए घर खरीदा था। रिंकू बताते हैं कि,  'जब मैंने क्रिकेट शुरु किया था, तब हमारी माली हालत अच्छी नहीं थी, मैं बहुत बार पैसों की तंगी की वजह से क्रिकेट मैच नहीं खेल पाया था। पिता जी मेरे क्रिकेट खेलने से बहुत गुस्सा रहते थे और कई बार पिटाई तक कर दी थी।'

लाखों रुपये खर्च कर बनवा रहें हैं युवाओं के लिए हॉस्टल

Advertisment

अपने शुरुआती दिनों में पैसों की तंगी से गुजरने वाले रिंकू सिंह ने गरीबी को बहुत करीब से देखा है। रिंकू अब चाहते हैं कि अलीगढ़ से आने वाले किसी युवा को उन हालातों का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए रिंकू सिंह ने अलीगढ़ में एक हॉस्टल बनवाया है। जहां पर रहकर युवा क्रिकेटर खेल पर ध्यान दे सके। इस हॉस्टल का काम लगभग तीन महीने पहले शुरू हुआ था,  रिंकू ने कोलकाता टीम में जुडने से पहले पूरे काम को करीब से देखा था।

रिंकू के बनवाए इस हॉस्टल में 14 कमरे होंगे और प्रत्येक में चार बच्चे रह सकते हैं। हॉस्टल में रहने वाले युवाओं के लिए अलग-अलग शौचालय भी बन रहे हैं। हॉस्टल में युवाओं के लिए कैंटीन भी होगी जहां वो भोजन कर सकेंगे।  हॉस्टल के पूरे निर्माण में करीब 50 लाख रुपये खर्च होंगे, जो रिंकू सिंह वहन कर रहे हैं। हॉस्टल का उद्घाटन रिंकू सिंह अगले महीने आईपीएल खत्म होते ही करेंगे। 

T20-2023 Cricket News India General News INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Kolkata Indian Premier League Rinku Singh