Advertisment

नो-बॉल विवाद: ऋषभ पंत-शार्दुल ठाकुर पर लगा जुर्माना, सहायक कोच प्रवीण आमरे पर एक मैच का बैन

राजस्थान के खिलाफ नो बॉल विवाद में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत, गेंदबाद शार्दुल ठाकुर और सहायक कोच प्रवीण आमरे पर जुर्माना लगाया गया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rishabh Pant and Shardul Thakur (Photo Source: IPL/BCCI)

Rishabh Pant and Shardul Thakur (Photo Source: IPL/BCCI)

राजस्थान के खिलाफ नो बॉल विवाद में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत, गेंदबाद शार्दुल ठाकुर और सहायक कोच प्रवीण आमरे पर जुर्माना लगाया गया है। दिल्ली पारी के आखिरी ओवर में ऑबेद मैककॉय की एक हाई फुल टास गेंद को अंपायर ने नो बॉल नहीं दिया, जिसके बाद डगआउट में बैठे कप्तान पंत ने अंपायर के फैसले का कड़ा विरोध किया।

Advertisment

पंत ने अंपायर के फैसले को लेकर प्रवीण आमरे को मैदान पर भेज दिया। इस विवाद के दौरान खेल कुछ समय के लिए रुका हुआ था। हालांकि मैच में दिल्ली को 15 रनों से हार मिली। इंडियन टी-20 लीग के अधिकारियों ने इस घटना का संज्ञान लिया और मामले में फैसला सुनाया।

आचार संहिता उल्लंघन के दोषी पाए जाने पर लगा जुर्माना

इंडियन टी-20 लीग के आचार संहिता का उल्लंघन करने पर जहां दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया। वहीं तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। जबकि कोच प्रवीण आमरे पर एक मैच के लिए बैन लगा दिया गया है।

Advertisment

इस बीच मैच के बाद पंत ने स्वीकार किया कि उनके एक्शन को सही नहीं ठहराया गया, लेकिन यह भी कहा कि अंपायर के गलत फैसले के कारण निर्णय दिल्ली के खिलाफ गया।

मैच के बाद पंत ने कहा- जो हुआ सही नहीं हुआ

उन्होंने कहा, डगआउट में हर कोई निराश था कि यह करीब भी नहीं था। मैदान में सभी ने देखा, मुझे लगता है कि तीसरे अंपायर को हस्तक्षेप करना चाहिए था और कहा कि यह एक नो-बॉल थी। निश्चित रूप से कोच आमरे को मैदान पर भेजना सही नहीं था, लेकिन हमारे साथ जो हुआ वह भी सही नहीं है।

Advertisment

मैच की बात करें तो दिल्ली ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। राजस्थान ने जोस बटलर के शतक की मदद से निर्धारित 20 ओवर 222 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली ने जबरदस्त टक्कर दी, लेकिन टीम 20 ओर में 207 रन ही बना सकी।

Cricket News General News T20-2022 Rishabh Pant INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 Delhi Rajasthan shardul thakur