'ये भी उर्वशी से कम नहीं है', ऋषभ पंत ने शतरंज खेलते हुए तस्वीर शेयर कर पूछा ये सवाल तो फैन्स ने दिए मजेदार जवाब

ऋषभ पंत ने शतरंज खेलते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है, लेकिन तस्वीर में उनके साथ कोई और नहीं दिखाई दे रहा है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rishabh Pant and Urvashi Rautela (Image Source: Twitter)

Rishabh Pant and Urvashi Rautela (Image Source: Twitter)

ऋषभ पंत इस समय पिछले साल हुए भयानक सड़क दुर्घटना में लगी चोटों से उबर रहे हैं। भारतीय विकेटकीपर पंत दिसंबर 2022 में हादसे का शिकार हुए थे। हाल ही में पंत ने बैशाखी के साथ चलने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। अब 6 मार्च को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक स्टोरी शेयर की है।

Advertisment

उन्होंने शतरंज खेलते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है, लेकिन तस्वीर में उनके साथ कोई और नहीं दिखाई दे रहा है। उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, 'क्या कोई अनुमान लगा सकता है कि कौन खेल रहा है?'।

हालांकि, इसे देखने के बाद फैन्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी और मजे लेते हुए कहा कि यह उर्वशी रौतेला हो सकती है। बता दें कि जब से एक इंटरव्यू में उर्वशी ने बिना ऋषभ पंत का नाम लिए उनका जिक्र किया है, तब से स्टार क्रिकेटर और बॉलीवुड अभिनेत्री को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है।

हाल ही में एक इंटरव्यू में पत्रकारों से बात करते हुए उर्वशी ने कहा कि पंत भारत के अनमोल खिलाड़ी है और मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। बता दें कि यहां तक कि उर्वशी की मां ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए पंत के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

Advertisment

ऋषभ पंत ने दी थी स्वास्थ पर अपडेट

गौरतलब है कि हाल ही में एक इंटरव्यू में ऋषभ पंत ने अपने स्वास्थ्य के बारे में अपडेट दिया। उन्होंने कहा, मैं खुश और बेहद आभारी हूं कि मेरे आसपास इतने सारे चाहने वाले हैं। मेरे फैन्स के लिए यह मैसेज है कि वे भारतीय टीम और दिल्ली टीम का समर्थन करते रहे। आप अपना प्यार देते रहे, मैं जल्दी ही वापसी करूंगा, ताकि एक बार फिर से आपको खुशी दे सकूं।

उन्होंने यह भी कहा कि वह क्रिकेट को काफी मिस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह कहना मुश्किल है कि मैं क्रिकेट को कितना मिस करता हूं क्योंकि मेरा जीवन सचमुच इसी से घिरा हुआ है, लेकिन मैं अब अपने पैरों पर वापस आने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं और मैं वह करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है, क्रिकेट खेलना।

ट्विटर पर मिली प्रतिक्रियाएं-

Advertisment
General News India Cricket News Twitter Reactions Rishabh Pant